Cricket
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, अटकलें हुई शुरू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, अटकलें हुई शुरू

क्या सच में दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे एबी डिविलियर्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, अटकलें हुई शुरु – आईपीएल 2021 में एबी डिविलियर्स आरसीबी टीम का हिस्सा थे और जिस तरह से उन्होंने सीजन में बल्लेबाजी की, उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि इस प्लेयर ने 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया […]

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, अटकलें हुई शुरु – आईपीएल 2021 में एबी डिविलियर्स आरसीबी टीम का हिस्सा थे और जिस तरह से उन्होंने सीजन में बल्लेबाजी की, उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि इस प्लेयर ने 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर आप एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी देखो तो यकीं करना मुश्किल है कि उन्होंने पिछले 5 महीनों से कोई क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लिया है और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी. एबी डिविलियर्स ने अपना अंतिम इंटरनेशनल टी20 मैच 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था, उसके बाद उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया था. अब एक बार फिर एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की बाते होने लगी है, चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है और ऐसी बातें क्यों शुरू होने लगी है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स ?

आईपीएल 2021 और पिछले सीजन में एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ आरसीबी के प्रशंसकों बल्कि साउथ अफ्रीका बोर्ड मेंबर्स को भी प्रभावित किया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने संकेत दिए हैं कि एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल मैचों में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे का एलान करते हुए ऐसे संकेत दिए. उन्होंने ना सिर्फ एबी डिविलियर्स बल्कि इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस की वापसी की ओर भी इशारा किया. साउथ अफ्रीका टीम जून में वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी, यहां दोनों देशों के बीच 5 टी 20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं एबी डिविलियर्स!

एबी डिविलियर्स वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलने उतर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो पूरी उम्मीद है कि मिस्टर 360 डिग्री (एबी डिविलियर्स) को टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए देखा जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है, भारत में मेजबानी नहीं होने पर टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट होगा. भारत और यूएई में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड शानदार है और अगर उन्हें खेलने का मौका मिला तो वह साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी यूनिट को नई ऊर्जा दे सकते हैं. उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें – IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद का बड़ा बयान, कहा- हमको कहा गया कि सामान बांधो और अपने घर जाओ

Editors pick