WWE
जॉन सीना के टी-शर्ट को पाने के लिए फैंस के बीच लगी होड़, हैदराबाद में दिखा WWE स्टार का जलवा, देखें Video

जॉन सीना के टी-शर्ट को पाने के लिए फैंस के बीच लगी होड़, हैदराबाद में दिखा WWE स्टार का जलवा, देखें Video

जॉन सीना की टी-शर्ट पाने को आपस में भिड़े भारतीय फैंस।
हैदराबाद में हुए डब्लूडब्लूई के इवेंट के दौरान जॉन सीना को देखते काफी संख्या में भारतीय प्रशंसक पहुंचे। सीना की टी-शर्ट के लिए दर्शक भिड़ गए।

डब्लूडब्लूई स्टार जॉन सीना की भारत में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। जॉन सीना पिछले दिनों डब्लूडब्लूई के एक इवेंट में शामिल होने को लेकर भारत आए हुए थे। हैदराबाद में डब्लूडब्लूई के इवेंट में उन्होंने रेसलिंग के दांवपेंच भी दिखाए। जिसे देखने को बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। इस बीच यहां के प्रशंसकों में जॉन सीना की टी-शर्ट को लेकर हाथापाई भी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में आठ सितंबर को हुए सुपरस्टार स्पेक्टेकल में जॉन सीना एक्शन में दिखाई दिए। सीना का यह पहला भारतीय दौरा था। दो दशकों से कुश्ती में सीना का बड़ा नाम रहा है। 16 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना ने यहां स्टेडियम में अपने अंदाज में ही एंट्री मारी। जिसमें उन्होंने रिंग में आते ही अपनी टी-शर्ट उतार कर दर्शकों के बीच फेंक दी। इस बीच उनकी टी-शर्ट को लेकर फैंस के गुट आपस में भिड़ गए।

https://www.instagram.com/reel/Cw9NxT1Im08/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज ने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि “अंदर से ज्यादा दिलचस्प लड़ाई तो बाहर चल रही है।”

सीना ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा कि “मुझे आज रात यहां आने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। आप जानते हैं कभी कभी हम अंदर कुछ ऐसा महसूस करते हैं जो हमें भावनात्मक रुप से जकड़ लेता है। मैं पिछे 20 सालों से यहीं इस क्षण की कल्पना कर रहा हूं। मैं आज रात यह कहकर समाप्त करना चाहता था कि यह क्षण मेरी कल्पना से कहीं अधिक महान था।”

खली ने जॉन सीना के साथ शेयर की वीडियो

डब्लूडब्लूई में जाकर भारतीय धाक जमाने वाले खिलाड़ी द ग्रेट खली भी इस दौरान जॉन सीना से मिले। खली पहले भी जॉन सीना के साथ कई फाइट लड़ चुके हैं। उनकी भारत यात्रा के दौरान खली ने स्वागत किया। साथ ही एक वीडियो भी खली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वह जॉन सीना को हिंदी सिखाते नजर आ रहे हैं। द ग्रेट खली का यह वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।

WWE

Editors pick