Cricket
RCB vs PBKS Highlights: विराट का प्रहार और कार्तिक का कमाल, आरसीबी 4 विकेट से जीता

RCB vs PBKS Highlights: विराट का प्रहार और कार्तिक का कमाल, आरसीबी 4 विकेट से जीता

IPL 2024 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली है। आरसीबी के लिए जीत का खाता खुला।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। विराट कोहली (77) की जोरदार पारी और आखिर में लोमरोर व कार्तिक की साझेदारी ने टीम को जीत का स्वादा चखाया।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। जबकि, दूसरे छोर से विकेट ज्यादा देर तक नहीं संभल सके।

बेयरस्टो और लिविंगस्टन क्रमशः 8 और 17 रन बनाकर लौट गए। इसके अलावा प्रबसिमरन ने 25, सैम कुरेन ने 23 और जितेश ने 27 रनों के पारी खेली। लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने विकेटों का सिलसिला जारी रखा। आखिर में शशांक सिंह ने आतिशी पारी के चलते 8 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत 21 रन जड़ दिए। जिसके चलते पंजाब का स्कोर 176/6 पर पहुंच सका।

आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, यश दयाल व अल्जारी जोसेफ को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहला झटका कप्तान फाफ डे प्लेसिस (3) के रूप में जल्दी लगा। इसके 2 ओवरों में ग्रीन को भी रबाडा ने 3 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। पाटीदार (18) और मैक्सवेल (3) को ब्रार ने स्पिन में फंसाया।

उधर, एक छोर से विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे। गिरते विकेटों के बीच कोहली ने रनों का सिलसिला नहीं रुकने दिया। विराट ने आतिशी पारी में 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन जड़ डाले।

हर्षल पटेल ने कोहली का बाउंड्री पर कैच कराकर विकेट लिया। इसके बाद आरसीबी को आखिरी 2 ओवरों में 23 रनों की जरूरत थी, तब मोर्चा महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने संभाला। लोमरोन ने 8 गेंदों में 17 रन जड़ दिए । वहीं, दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 28 रन बनाए और साथ ही उन्होंने आरसीबी के लिए विजयी चौका लगाया। जिसके चलते उन्होंने 19.2 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।

RCB vs PBKS Highlights:

PBKS: 176/6 (20)

RCB: 178/6 (19.2)

दिनेश कार्तिकः 28

लोमरोरः 17

11:15 PM- दिनेश कार्तिक ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जड़ते हुए मैच को खत्म कर दिया है। आरसीबी ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया है और कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन बनाए।

11:13 PM- कार्तिक ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया है और अब 5 गेंदों में 4 रनों की जरुरत है आरसीबी को।

11:12 PM- आरसीबी को अब 6 गेंदों में 10 रनों की दरकार है। अर्शदीप सिंह के हाथों में गेंद है।

11:11 PM- इस बाद कार्तिक का बल्ला चला है। उन्होंने हर्षल के ओवर में एक चौका और छक्का जड़ दिया है।

11:05 PM- आरसीबी को अब महज दो ओवरों में 23 रनों की जरूरत है।

11:02 PM- महिपाल लोमरोर अटैक में आए हैं। उन्होंने अर्शदीप के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ दिया है। कमाल का प्रहार शुरू किया।

10:59 PM- कुरेन के ओवर से लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने एक-एक चौका बटोर लिया है। आरसीबी को 18 गेंदों में 36 रनों की दरकार।

10:55 PM- आरसीबी को लगातार दो झटके। सैम कुरेन की पहली गेंद पर अनुज रावत एलबीडब्लू आउट हो गए हैं।11 रनों पर रावत पवेलियन लौटे।

10:49 PM- हर्षल पटेल को बड़ी सफलता विराट कोहली के रूप में मिली है। विराट शॉट खेलना चाहते थे, लेकन बाउंड्री पर खड़े ब्रार ने कैच लपक लिया। 49 गेंदों में 77 रन बनाकर लौटे किंग कोहली।

10:46 PM- कोहली अटैक में वापिस लौटे। हर्षल पटेल के ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर लगातार चौके जड़ चुके हैं।

10:43 PM- स्पिन गेंदबाजों ने रनों की गति को कुछ धीमा कर दिया है। अब महज 5 ओवरों का खेल बाकी है और आरसीबी को 59 रनों की जरूरत है।

10:30 PM- हरप्रीत ब्रार ने फिर किया प्रहार। इस बार उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया है। मैक्सवेल महज 3 रन बनाकर वापस लौटे।

10:29 PM- विराट ने हर्षल पटेल के ओवर की शुरूआत छक्के और समापन एक चौके के साथ किया। इसी के साथ आरसीबी ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

10:21 PM- हरप्रीत ब्रार ने पंजाब को दिलाई सफलता। ब्रार ने पाटीदार को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा और आरसीबी को तीसरा झटका लगा है। पाटीदार 18 रन बनाकर लौटे।

10:17 PM- विराट कोहली ने 31 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके टी20 क्रिकेट करियर का 100वां 50+ स्कोर है।

10:11 PM- अब विराट ने चाहर को आढ़े हाथों लिया है। कोहली ने घुटने टेक कर फ्लैट सिक्स जड़ा और इसी के साथ अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

10:10 PM- इस बार पाटीदार ने हाथ खोले और राहुल चाहर की गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया है। चाहर का स्वागत घातक अंदाज में किया।

10:05 PM- हर्षल पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है। इसी के साथ विराट भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।

9:53 PM- रबाडा ने आरसीबी को दूसरा झटका दिया। उन्होंने ग्रीन को विकेटकीपर जितेश के हाथों आसानी से कैच आउट करा दिया है। महज 3 रन बनाकर लौटे ग्रीन।

9:50 PM- अर्शदीप के ओवर में भी कोहली ने 3 चौके बटोर लिए हैं। अटैकिंग मोड में नजर आ रहे हैं विराट।

9:47 PM- कोहली ने फिर से कदम आगे बढ़ाए और कवर्स की तरफ अर्शदीप की गेंद पर चौका जड़ दिया है।

9:43 PM- आरसीबी को रबाडा ने पहला झटका दिया। फाफ डु प्लेसी लंबा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं आई और सैम कुरेन ने उनका आसान कैच लपका। महज 3 रन बनाकर फाफ लौटे।

9:41 PM- कोहली ने रबाडा के ओवर का स्वागत भी चौका जड़कर किया है। पहली गेंद पर ही विराट के बल्ले से तेजी से चौका निकला।

9:33 PM- कोहली ने पहले ही ओवर में 4 चौके जड़कर शुरूआत की है। पहले ओवर से आरसीबी को 16 रन मिले।

9:32 PM- सैम कुरेन के पहले ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया है। इसी के साथ कोहली ने लगातार 3 चौके जड़ दिए हैं।

9:29 PM- विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी आरसीबी को शुरूआत देने के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं।

9:13 PM- अल्जारी जोसेफ के आखिरी ओवर से कुल 20 रन आए। इसी के साथ पंजाब की पारी खत्म हुई और आरसीबी को 177 रनों का लक्ष्य मिला है।

9:10 PM- शशांक सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर दो लंबे छक्के जड़ दिए हैं।

9:03 PM- इस बार सिराज फिर से अटैक में लौटे हैं। उन्होंने शॉर्ट गेंद पर जितेश शर्मा को कैच आउट कराया है। गेंद सीधे ऊपर की दिशा में खड़ी हो गई और विकेटकीपर अनुज रावत ने दौड़कर कैच लपका। 27 रन बनाकर लौटे जितेश।

8:57 PM- और यश दयाल की वापसी। उन्होंने कमाल का बाउंसर कुरेन को डाला और उससे भी अच्छा कीपर अनुज रावत का कैच। सैम कुरेन 23 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं और पंजाब का 5वां विकेट गिरा।

8:57 PM- कुरेन ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने यश दयाल को दो चौके जड़ दिए हैं।

8:44 PM- आरसीबी ने सिराज की वापसी कराई और उनके इस ओवर से महज 4 रन ही मिले हैं पंजाब को।

8:38 PM- जितेश ने मोर्चा संभाला और अटैक शुरू कर दिया है। उन्होंने डागर के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ दिए हैं। पहले कदमों का इस्तेमाल और फिर अगली गेंद पर बैक फुट पर छक्का जड़ा। इस ओवर से कुल 17 रन मिले पंजाब को।

8:28 PM- पंजाब को लगातार 2 झटके। शिखर धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया है। धवन 45 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक से चूक गए।

8:26 PM- अल्जारी जोसेफ ने लियाम लिविंग्स्टन को चलता कर दिया है। उन्होंने विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच आउट कराया। लिविंगस्टन 17 रन बनाकर लौटे, पंजाब का तीसरा विकेट भी गिरा।

8:21 PM- लिविंगस्टन ने आते ही अक्रामक रुख अपनाया है उन्होंने मैक्सवेल के ओवर में एक चौका और छक्का जड़ा।

8:18 PM- 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और कप्तान शिखर धवन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, टीम को कुछ रनरेट बढ़ाने की जरूरत है।

8:12 PM- मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया और उन्होंने प्रबसिमरन का विकेट निकाल कर दिया है टीम को। बल्लेबाज को मैक्सवेल ने ललचाया और प्रबसिरन ने लगातार शॉट जड़ने के बाद गेंद को हवा में खड़ा कर दिया। अनुज रावत के लिए आसान सा कैच। प्रबसिमरन 25 रन बनाकर लौटे।

8:07 PM- शिखर धवन ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मयंक डागर की गेंद पर आगे बड़कर लंबा छक्का जड़ दिया।

8:03 PM- प्रबसिमरन ने ग्रीन के ओवर में लंबा छक्का जड़ दिया है। रनरेट में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं बल्लेबाज।

7:59 PM- यश दयाल के 3 ओवर पूरे हो चुके हैं। इस बीच तेज गेंदबाज ने महज 10 रन ही लुटाए हैं। कमाल की लय में नजर आ रहे हैं दयाल। पावर प्ले को धीमा बनाया हुआ है।

7:55 PM- शिखर धवन ने कुछ हाथ खोले हैं और अल्जारी जोसेफ के ओवर से दो चौके निकाले।

7:42 PM- सिराज ने आरसीबी को पहली सफलता बेयरस्टो के रूप में दिला दी है। जॉनी ने सिराज की शुरूआती दो गेंदों पर पहले लगातार 2 चौके लगाए और इसके बाद गेंद हवा में खड़ी कर दी। कोहली ने आसान कैच लपका। बेयरस्टो 8 रन बनाकर लौटे।

7:39 PM- दूसरे छोर से यश दयाल ने कमाल का ओवर निकाला है। महज 2 रन ही मिले पंजाब किंग्स को।

7:30 PM- शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स को शुरूआत देने के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं। उधर, आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे।

7:02 PM- आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

7:00 PM- दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आ गए हैं, कुछ ही देर में टॉस होगा।

6:47 PM- कुछ ही देर पहले विराट कोहली ने मैदान पर नॉकिंग करनी शुरू की है। चिन्नास्वामी का स्टेडियम फैंस से खचाखच भर चुका है।

6:44 PM- दोनों टीमें मैदान पर नजर आ रही हैं। जल्द ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस उछाला जाएगा।

Editors pick