Cricket
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर आशीष नेहरा ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर आशीष नेहरा ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर आशीष नेहरा ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
IPL 2024: आशीष नेहरा का साफ कहना है कि उन्होंने हार्दिक को गुजरात टाइटंस के साथ बने रहने के लिए नहीं मनाया वो जाना चाहते थे और चले गए।

IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने सिर्फ दो सीजन के बाद गुजरात टाइटन्स को छोड़ने और 2023 में मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल होने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना कप्तान भी नियुक्त किया है। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: गौतम गंभीर ने बता दी आईपीएल 2024 के फाइनल की डेट? हो गई बड़ी भूल

हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस को छोड़कर चले जाने को लेकर टीम के कोच आशीष नेहरा ने कहा, “मैंने कभी भी हार्दिक को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की। जिस तरह से यह खेल आगे बढ़ रहा है, हमें इस तरह के और भी बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय क्लब बाजार में होता है।”

आशीष नेहरा का साफ कहना है कि उन्होंने हार्दिक को गुजरात टाइटंस के साथ बने रहने के लिए नहीं मनाया वो जाना चाहते थे और चले गए। आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस लीग का हिस्सा बानी थी और पहली ही बार में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कप्तानी में संजू सैमसन बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह हैं: ध्रुव जुरेल

इसके बाद आईपीएल 2023 में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। उस सीजन में टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में हारने के बाद रनर-आप रहे थे।

Editors pick