Cricket
IPL 2022: KKR के नए कप्तान Shreyas Iyer ने फैंस से किया बड़ा वादा, कहा- हम चैंपियनशिप जीतेंगे; Watch Video

IPL 2022: KKR के नए कप्तान Shreyas Iyer ने फैंस से किया बड़ा वादा, कहा- हम चैंपियनशिप जीतेंगे; Watch Video

IPL 2022: KKR के नए कप्तान Shreyas Iyer ने फैंस से किया बड़ा वादा, कहा- हम चैंपियनशिप जीतेंगे; Watch Video
IPL 2022: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने केकेआर का कप्तान बनाए जाने के बाद सोमवार को पहली बार प्रतिक्रिया। भारत श्रीलंका टी20 सीरीज (IND vs SL) में धुआंधार प्रदर्शन करने के बाद आज केकेआर (KKR) फ्रेंचाइी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) ने कई सवालों के जवाब दिए। ऑक्शन […]

IPL 2022: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने केकेआर का कप्तान बनाए जाने के बाद सोमवार को पहली बार प्रतिक्रिया। भारत श्रीलंका टी20 सीरीज (IND vs SL) में धुआंधार प्रदर्शन करने के बाद आज केकेआर (KKR) फ्रेंचाइी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) ने कई सवालों के जवाब दिए। ऑक्शन में अपनी नर्वसनेस से लेकर दर्शको को किए वादे तक, श्रेयस ने दिल खोल कर लोगो से बातें की और बताया की वह आने वाले सीजन से क्या अपेक्षा रखते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: पहले भी कप्तानी कर चुके हैं श्रेयस अय्यर 

भारत के प्रतिभाशाली मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2022 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान के रूप में नॉमिनेट किया गया है। श्रेयस (Captain Shreyas Iyer) को आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा 12.25 करोड़ की भारी राशि में खरीदा गया था। श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं, बल्कि आईपीएल में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की है।

IPL 2022: कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ काम करने को उत्साहित हैं श्रेयस अय्यर 

ऑक्शन के बारे में बात करते हुए श्रेयस (Shreyas Iyer) ने बताया कि टीम ने साथ में ही आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन देखा था। उन्होंने कहा, “मैं टीम के साथ ऑक्शन देख रहा था। मैंने देखा कि केकेआर (KKR) शुरू से ही मेरे पक्ष में थी। जब बाकी की टीम भी मेरे लिए बोला लगा रहीं थी तो मैं नर्वसनेस फील कर रहा था। हालांकि आखिरकार केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने ही बाजी जीती और मैं बहुत खुश भी था।” कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ काम करने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, “मैं (Captain Shreyas Iyer) उनको फॉलो करता था, मैंने उनका गेम देखा है। वह बहुत ही निडर रिस्क-टेकर हैं और मुझे उनकी यह बात बहुत पसंद है। मैंने ऑक्शन के बाद उनसे बात भी की थी।”

मैं केकेआर की कप्तानी को लेकर उत्साहित: अय्यर

श्रेयस ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया। उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में केकेआर की कप्तानी करने के लिए काफी उत्साहित हूं, क्योंकि विपक्षी टीम की तरफ से मैंने देखा है कि केकेआर (KKR) के फैन्स कैसे अपनी टीम का समर्थन करते हैं। इसलिए इस बार उनके लिए खेलना एक अद्भुत अनुभव होगा। मुझे उम्मीद है कि स्टेडियम में प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी और मुझे उनका समर्थन देखने को मिले। फैंस से बस यही आशा है कि वह हमारे लिए चीयर करें और हम उनके लिए यह चैंपियनशिप जीतेंगे।”

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में 25 खिलाड़ी
कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रीटेन किया था। वहीं मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। कोलकाता नाइटराइडर्स में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं KKR के पर्स में 45 लाख रुपए बाकि हैं।

कोलकाता ने इन खिलाड़ियों को किया रीटने

  • आंद्रे रसेल- 12 करोड़
  • वरुण चक्रवर्ती- 8 करोड़
  • वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़
  • सुनील नरेन- 6 करोड़

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल बल्लेबाज/विकेटकीपर
1- श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़)
2- शेल्डन जैक्सन (60 लाख) (W)
3- अजिंक्य रहाणे (1 करोड़)
4- रिंकू सिंह (55 लाख)
5- बाबा इंद्रजीत (20 लाख) (W)
6- अभिजीत तोमर (40 लाख)
7- सैम बिलिंग्स (2 करोड़) (W)
8- एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़)
9- अमन हकीम खान (20 लाख)
10- नीतीश राणा (8 करोड़)
11- प्रथम सिंह (20 लाख)
12- रमेश कुमार (20 लाख)

कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर
13- आंद्रे रसेल- (12 करोड़)
14- शिवम मावी (7.25 करोड़)
15- अनुकुल रॉय (20 लाख)
16- चमिका करुणारत्ने (50 लाख)
17- मोहम्मद नबी (1 करोड़)
18- वेंकटेश अय्यर- (8 करोड़)
19- सुनील नरेन- (6 करोड़)

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज
20- पैट कमिंस (7.25 करोड़)
21- रासिक डार (20 लाख)
22- अशोक शर्मा (55 लाख)
23- टिम साउदी (1.5 करोड़)
24- उमेश यादव (2 करोड़)
25- वरुण चक्रवर्ती- (8 करोड़)

आईपीएल में कोलकाता का प्रदर्शन
2008 से लेकर 2021 तक कोलकाता ने आईपीएल के 14 सीजन खेले हैं। कोलकाता की टीम दो बार फाइनल जीत चुकी है। केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से कोलकाता ने कभी खिताब नहीं जीता है। 2021 में भी यह टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चेन्नई के हाथों इसे हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick