Cricket
ICC Test Team Ranking: साउथ अफ्रीका से हार ने न्यूजीलैंड को तीसरे नंबर पर धकेला, भारत पहुंची नंबर 2 पर और ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर 1 का काबिज़

ICC Test Team Ranking: साउथ अफ्रीका से हार ने न्यूजीलैंड को तीसरे नंबर पर धकेला, भारत पहुंची नंबर 2 पर और ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर 1 का काबिज़

ICC Test Team Ranking: साउथ अफ्रीका से हार ने न्यूजीलैंड को तीसरे नंबर पर धकेला, भारत पहुंची नंबर 2 पर और ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर 1 का काबिज़
ICC Test Team Ranking: ब्लैककैप्स (Team New Zealand) की दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका (Team South Africa) से नवीनतम हार ने उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर धकेल दिया है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मार्को जानसेन (Marco Jenson) के अंतिम पारी में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को ओवल […]

ICC Test Team Ranking: ब्लैककैप्स (Team New Zealand) की दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका (Team South Africa) से नवीनतम हार ने उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर धकेल दिया है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मार्को जानसेन (Marco Jenson) के अंतिम पारी में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को ओवल में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 198 रन से हराया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड से 1-1 की बराबरी कर ली है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ICC Test Team Ranking: न्यूज़ीलैण्ड (Team New Zealand) की इस हार ने भारत (Team India) को घर में श्रीलंका टेस्ट (IND vs SL Test Series) से पहले विश्व रैंकिंग में नंबर 2 पर आगे बढ़ने में मदद की। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) जो 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा है, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विश्व नंबर 1 पर बना हुआ है।

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग –

  • न्यूजीलैंड नंबर 3 पर गिरा
  • ऑस्ट्रेलिया 119 अंक
  • भारत 116 अंक
  • न्यूजीलैंड 115 अंक

विश्व रैंकिंग (World Ranking) के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत के 116 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड (Team New Zealand) के 115 अंक हैं। भारत (Team India), अब पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में तालिका में शीर्ष पर जाने का लक्ष्य रखेगा। अब उनका सामना छह मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका से होगा। ऑस्ट्रेलिया 119 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। उन्हें भारत और वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड से आगे रहने के लिए पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने या ड्रा करने की जरूरत है। इस बीच, न्यूजीलैंड अपना अगला टेस्ट मैच जून में इंग्लैंड में तीन मैचों की सीरीज के दौरान खेलेगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick