Cricket
पाकिस्‍तान के फिर से कप्तान बनेंगे Babar Azam! PCB इन दो खिलाड़‍ियों को कर सकती है बर्खास्त

पाकिस्‍तान के फिर से कप्तान बनेंगे Babar Azam! PCB इन दो खिलाड़‍ियों को कर सकती है बर्खास्त

फिर हुई PCB की बेइज्जती! न्यूजीलैंड की ‘सी’ टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा
PCB का शाहीन अफरीदी और शान मसूद से भरोसा उठ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम फिर से पाकिस्तान टीम के कप्तान बनेंगे।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का शाहीन अफरीदी और शान मसूद से भरोसा उठ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम फिर से पाकिस्तान टीम के कप्तान बनेंगे। बाबर आजम ने पिछले साल भारत में संपन्‍न वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद पाक टीम की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था।

शान मसूद और शाहीन अफरीदी से उठ रहा भरोसा?

पीसीबी के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि, ”मजेदार बात यह है कि बोर्ड की चेयरमैनशिप में बदलाव के बाद मजबूत अधिकारियों का शान मसूद और शाहीन अफरीदी की कप्‍तानी क्षमता से विश्‍वास उठ गया है।” सूत्र ने साथ ही बताया कि बाबर आजम अब कुछ एटीट्युड दिखा रहे हैं।”

सूत्र ने आगे कहा, ”बाबर आजम के पास कुछ लोगों को भेजा गया, जो पता लगाएंगे कि वो पाकिस्‍तान टीम की दोबारा कप्‍तानी करने को तैयार हैं कि नहीं। बाबर आजम ने कुछ आपत्तियां दर्ज कराई हैं। वो बोर्ड चेयरमैन से कुछ वादे चाहते हैं।”

बाबर की खराब कप्‍तानी

जब जका अशरफ बोर्ड के चेयरमैन थे, तब बाबर आजम को वर्ल्‍ड कप के बाद कप्‍तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद बाबर ने लाल गेंद क्रिकेट की कप्‍तानी का फैसला भी किया था। बाबर आजम ने 2000 से कप्‍तानी संभाल रखी थी, लेकिन आईसीसी खिताब नहीं जीतने के बाद उन्‍हें हटा दिया गया था।

Editors pick