Cricket
Virat Kohli quits captaincy: बीसीसीआई ने कहा- विराट सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक, गांगुली, शाह ने कही यह बात

Virat Kohli quits captaincy: बीसीसीआई ने कहा- विराट सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक, गांगुली, शाह ने कही यह बात

Virat Kohli quits captaincy: BCCI ने कहा- विराट सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक, Sourav Ganguly, Jay Shah Rajeev Shukla ने कही यह बात
Sourav Ganguly, Jay Shah, Rajeev Shukla: विराट कोहली के कप्तान पद से हटने (Virat Kohli quits captaincy) के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें ‘सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है जिसका क्रिकेट संस्था सम्मान करती है। कोहली ने शनिवार को […]

Sourav Ganguly, Jay Shah, Rajeev Shukla: विराट कोहली के कप्तान पद से हटने (Virat Kohli quits captaincy) के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें ‘सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है जिसका क्रिकेट संस्था सम्मान करती है। कोहली ने शनिवार को भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में सात साल के अपने कप्तानी करियर का अंत कर दिया था। इससे एक दिन पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दादा (Sourav Ganguly) ने जताया आभार
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा, विराट का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अपार योगदान के लिये मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनकी अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी फॉर्मेट में तेजी से प्रगति की। उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका पूरा सम्मान करता है।

Virat Kohli quits captaincy, BCCI: उन्होंने कहा, वह इस टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नये कप्तान की अगुवाई में खेलते हुए बल्लेबाजी में अपने योगदान से टीम को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हर अच्छी चीज का अंत होता है और इसका अंत सुखद रहा।

बीसीसीआई से तनाव की खबरें आई थीं
बीसीसीआई के साथ कोहली के तनावपूर्ण संबंधों ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी जब स्टार बल्लेबाज ने टी20 कप्तानी छोड़ दी और बाद में उन्हें एकदिवसीय कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, जिसका कोहली ने खंडन किया था।

सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं कोहली
कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में उसे जीत मिली। उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में यादगार जीत दर्ज की। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और गांगुली (21 जीत) का नंबर आता है। टेस्ट कप्तान के रूप में, उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की थी।

उनका योगदान किसी से कम नहीं
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। एक कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड और योगदान किसी से कमतर नहीं है। उनके नेतृत्व में भारत ने 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की जो इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने कितने शानदार तरीके से नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, हम विराट को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भारतीय टीम में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।

युगों में पैदा होता ऐसा क्रिकेटर
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कहा, विराट जैसा क्रिकेटर युगों में एक बार पैदा होता है और भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे उनके जैसा कप्तान मिला। उन्होंने जुनून और आक्रामक अंदाज में टीम की कप्तानी की तथा देश और विदेश में भारत की कई यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। हम उनके आगे के करियर के लिये शुभकामनाएं देते हैं।

कभी हार नहीं मानते थे विराट
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा, अपने कभी हार नहीं मानने के जज्बे के साथ एक कप्तान के रूप में विराट ने टीम पर सब कुछ न्योछावर कर दिया और उनका शानदार रिकॉर्ड इसकी कहानी बयां करता है। उन्होंने कप्तान बनने पर सुनिश्चित किया कि भारत हमेशा उत्कृष्ट बनने के लिये प्रयास करे और विश्व क्रिकेट पर हावी रहे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick