Cricket
Tata IPL 2022 Auction Highlight 1st Day: 23 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, 10 टीमों ने खरीदे कुल 74 खिलाड़ी. यहाँ देखें पहले दिन का हाल

Tata IPL 2022 Auction Highlight 1st Day: 23 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड, 10 टीमों ने खरीदे कुल 74 खिलाड़ी. यहाँ देखें पहले दिन का हाल

Tata IPL 2022 Auction Live Updates: सज चुका है आईपीएल ऑक्शन का स्टेज, कुछ देर में लगेगी पहले खिलाड़ी पर बोली- Follow live updates
Tata IPL 2022 Auction Live Updates, Auction live, IPL 2022 All Teams Squad-टाटा आईपीएल 2022 ऑक्शन का शनिवार को पहला दिन था। पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। कई खिलाड़ियों ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाए तो कई फ्रेंचाइजियों ने ख़ास प्लेयर के लिए ऐतिहासिक बोली लगाई। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और […]

Tata IPL 2022 Auction Live Updates, Auction live, IPL 2022 All Teams Squad-टाटा आईपीएल 2022 ऑक्शन का शनिवार को पहला दिन था। पहले दिन 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। कई खिलाड़ियों ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाए तो कई फ्रेंचाइजियों ने ख़ास प्लेयर के लिए ऐतिहासिक बोली लगाई। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल है। मुंबई इंडियंस ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ईशान किशन को ख़रीदा। मुंबई ने 15 करोड़ 25 लाख में ईशान किशन को ख़रीदा तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर के लिए 14 करोड़ रूपये खर्चे।

पहले दिन 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 74 खिलाड़ियों को ख़रीदा और 23 प्लेयर्स अनसोल्ड रहे। पहले दिन अनसोल्ड प्लेयर्स में सुरेश रैना का नाम भी शामिल है, जो कई वर्षों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इमरान ताहिर, रिधिमान साहा जैसे प्लेयर्स भी अनसोल्ड रहे।

आईपीएल 2022 में सोल्ड और अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। वहीं अगर आप टीम वाइज प्लेयर्स को देखना चाहते हो तो नीचे दिए गए टीम नाम पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें।

IPL 2022 All Teams Squad- यहां देखें सभी टीमों के बारे में पूरी जानकारी

मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians
चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings
कोलकाता नाइट राइडर्स – Kolkata Knight Riders
दिल्ली कैपिटल्स – Delhi Capitals
राजस्थान रॉयल्स – Rajasthan Royals
पंजाब किंग्स – Punjab Kings
सनराइजर्स हैदराबाद – Sunrisers Hyderabad
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – Royal Challengers Bangalore
लखनऊ सुपर जायंट्स – Lucknow Super Giants
गुजरात टाइटंस – Gujarat Titans

LIVE UPDATE- आईपीएल ऑक्शन लाइव अपडेट

Unsold- संदीप लमिछाने

Sold- आर साई किशोर- 3 करोड़ , गुजरात टाइटंस ने खरीदा।

Sold- जगदीश सुचित, हैदराबाद , 20 लाख रुपए में खरीदा।

Sold- श्रेयस गोपाल-75 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

Sold- केसी करियप्पा- 30 लाख , राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

Unsold- M Siddharth

Sold- Murugan Ashwin को मुम्बई इंडियंस ने 1.6 करोड़ में खरीदा

Sold- Noor Ahmed को गुजरात टाइटंस में 30 लाख में खरीदा

Sold- Tushar Deshpande को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा

Sold- Ishan Porel को पंजाब kings में 25 लाख में खरीदा

Sold- Avesh Khan को लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 करोड़ में खरीदा

Sold- Km Asif को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा

Sold- Aakash Deep को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख में खरीदा

Sold – @9:02 pm- Kartik Tyagi को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीद लिया है।

Sold- Basil Thampi को 30 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

@8:50 pm- Sold- शेल्डन जैकसन को कोलकाता ने 60 लाख में खरीदा

Unsold – एन जगदीसन

Sold – प्रभासिमरण सिंह को पंजाब किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा

SOLD- अनुज रावत 3.4 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल

दिल्ली के अनुज रावत पर बोली लग रही है। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। आरसीबी और हैदराबाद उन पर बोली लगा रही हैं। रावत पहले राजस्थान की ओर से खेलते थे।

UNSOLD- विष्णु सोलंकी

UNSOLD- विष्णु विनोद

UNSOLD-  मोहम्मद अजरुद्दीन

SOLD- केएस भरत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा।

केएस भरत- मेगा ऑक्शन के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पर बोली लगाई जा रही है। दिल्ली और चेन्नई भरत पर बोली लगा रही हैं। केएस भरत टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।

SOLD- शाहबाज अहमद को 2 करोड़ 40 लाख रूपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदे हैं

SOLD- हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. पंजाब ने बरार को 3 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा है

  • हरप्रीत बरार पर बोली लगाई जा रही है. उन पर लगने वाली बोली रकम ढाई करोड़ के पार जा पहुंची है

SOLD- कमलेश नागरकोट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा है

SOLD- राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

SOLD- शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा है

SOLD-@7:50- शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में खरीद लिया

पंजाब किंग्स के लिए शाहरुख खान एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे. शाहरुख खान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बड़ी बोली लगाई, लेकिन दूसरी तरफ से पंजाब किंग्स ने लगातार शाहरुख खान पर बढ़ाकर बोली लगाई. अंत में 9 करोड़ पहुंचने के बाद चेन्नई ने शाहरुख खान पर आगे रकम नहीं बढ़ाई, और आखिरकार शाहरुख खान को पंजाब ने खरीद लिया

SOLD- सरफराज खान को 20 लाख रूपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है

SOLD- अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रूपये 50 लाख रूपये में खरीदा है

  • अभिषेक शर्मा पर बोली राशि 3 करोड़ रूपये के पार जा चुकी है
  • अभिषेक शर्मा पर बोली लगाई जा रही है. अभिषेक शर्मा पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल थे

SOLD- रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीद लिया है

  • रियान पराग पर राशि 2 करोड़ के पार जा पहुंची है
  • अभी रियान पराग पर बोली लगाई जा रही है. उनपर बोली रकम 1 करोड़ के पार जा पहुंची है. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रियान पराग को लेने के लिए लड़ाई है

UNSOLD- सी हरी निशांत को किसी टीम ने नहीं खरीदा है

SOLD- राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े 8 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है

राहुल त्रिपाठी पर बोली लगाई जा रही है. उनकी राशि 8 करोड़ के पार जा पहुंची है

UNSOLD- अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे हैं

SOLD- आश्विन हेब्बार को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा

SOLD- डेवोल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

  • पंजाब और चेन्नई उन पर बोली लगा रही है, उन पर राशि 1 करोड़ के पार जा पहुंची है
  • डेवोल्ड ब्रेविस पर बोली लगाई जा रही है. वह अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ब्रेविस पर बोली लगाई जा रही है

SOLD- अभिनव सदरांगनी को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीद लिया है

अभिनव सदारांगनी के लिए राशि 2 करोड़ रूपये से पार जा चुकी है

SOLD- प्रियम गर्ग को उनके बेस प्राइस 20 लाख पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीद लिया है

UNSOLD- @7:07 pm- रजत पाटीदार रहे अनसोल्ड, उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा

UNSOLD- @6:40 pm- अमित मिश्रा अनसोल्ड रहे हैं

अमित मिश्रा स्पिन गेंदबाजों की केटेगरी में आखिरी प्लेयर थे, वह अनसोल्ड रहे हैं

SOLD- @6:38 pm- युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीद लिया है

  • स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर ऑक्शन जारी है. उन पर अभी 5 करोड़ से ऊपर से राशि जा चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है. मुंबई इंडियंस भी उनको लेना चाहती है

SOLD- @6:31 pm- राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा

UNSOLD- एडाम जेम्पा अनसोल्ड रहे हैं

SOLD- कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

UNSOLD- इमरान ताहिर रहे अनसोल्ड

UNSOLD- मुजीब जारदान रहे अनसोल्ड

UNSOLD- आदिल रशीद रहे अनसोल्ड

Sold- @6:15 pm- मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

SOLD- @6:11 pm- शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है

  • शार्दुल ठाकुर के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है. शार्दुल पर राशि 10 करोड़ के पार जा पहुंची है
  • अभी शार्दुल ठाकुर पर बोली लगाई जा रही है

Sold- @6:02 pm- भुवनेश्वर कुमार को 4 करोड़ 20 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है

भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर अपनी पुरानी टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे. भुवि के लिए बोली प्रक्रिया में देर से आने वाली एसआरएच ने अंत में भुवनेश्वर पर सर्वाधिक बोली लगाई

Sold – @5:58 pm- मार्क वुड को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीद लिया है

अभी मार्क वुड पर बोली लग रही है. उन पर बोली 6 करोड़ रूपये से पार जा चुकी है

SOLD- 5:55 pm- जोश हेजलवुड को आरसीबी टीम ने 7 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है 

SOLD- 5:50 pm- लौकी फर्ग्युसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

SOLD- @5:40 pm- प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा

प्रसिद्ध कृष्णा पर बोली लगाई जा रही है. 9 करोड़ रूपये से पार उन पर बोली जा चुकी है

SOLD- दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

Record Alert- चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रूपये में दीपक चाहर को खरीदा है. ये रिकॉर्ड राशि है, क्योंकि ये आईपीएल के सभी ऑक्शन में टीम द्वारा लगाई गई सर्वाधिक राशि की बोली है.

  • चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दीपक चाहर के लिए बड़ी बोली लगाई जा रही है. दीपक चाहर पर रकम 13 करोड़ से पार जा चुकी है
  • हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दीपक चाहर के लिए लड़ाई देखने को मिल रही है
  • 10 करोड़ रूपये से पा जा चुकी है दीपक चाहर पर बोली

SOLD- टी नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

यॉर्कर किंग्स टी नटराजन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई, और उन्हें 4 करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है

SOLD- निकोल्स पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है

निकोलस पूरन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एक समय ऐसा भी आया जब केकेआर की टेबल पर बैठी जूही चांवला की बेटी फ़ोन पर बात कर इस बोली के लिए विचार विमर्श कर रही थी, वहीं उसी समय हैदराबाद की टेबल पर बैठी काविया मारन भी फ़ोन पर इसको लेकर चर्चा कर रही थी. आखिरकार हैदराबाद ने इस बिड पर बाजी मार ली है


UNSOLD- सैम बिलिंग्स अनसोल्ड रहे, उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा

UNSOLD- विकेट कीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे हैं

SOLD- @4:47 pm- दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 5 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा

केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. टीम ने उन पर सबसे पहली बोली लगाई थी. दिनेश कार्तिक पर चेन्नई ने भी इंटरेस्ट दिखाया, लेकिन आरसीबी ने सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया है

कोलकाता नाइट राइडर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक पर अभी बोली लगाई जा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनको खरीदने के लिए उत्सुक नजर आ रही है

SOLD-@4:40 pm- जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पंजाब किंग्स के 6 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है

अभी जॉनी बेयरस्टो पर बोली लगाई जा रही है. 4 करोड़ रूपये से अधिक उन पर बोली रकम जा चुकी है

SOLD- @4:30 pm- ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीद लिया है

Record Alert- ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी तक मुंबई इंडियंस द्वारा ख़रीदे जाने वाले सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले 9 करोड़ 20 लाख रूपये में ऑक्शन में मुंबई ने 2011 में रोहित शर्मा पर खर्चे थे

ईशान किशन इस सीजन अभी तक के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं, इससे पहले श्रेयस अय्यर पर 12 करोड़ 25 लाख खर्च किए गए थे. ईशान पर 14 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जा चुकी है

Record Alert- ईशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने बदला अपना इतिहास. उन्होंने कभी भी किसी प्लेयर पर ऑक्शन में 10 करोड़ से अधिक की बोली नहीं लगाई थी. लेकिन उन्होंने इस आंकड़े को तोड़ दिया है

SOLD- @4:20- अम्बाती रायुडू को 6 करोड़ 75 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा

अम्बाती रायुडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. उन्होंने अपने पूर्व प्लेयर पर 6 करोड़ रूपये से अधिक की बोली लगाई, जो सर्वाधिक थी

UNSOLD- मैथ्यू वेड

पहले विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) थे. उन पर किसी टीम ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया. वह अनसोल्ड रहे

UNSOLD- मोहममद नबी को किसी टीम ने नहीं खरीदा

SOLD- ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स मिचेल मार्श को 6 करोड़ 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है

SOLD- क्रुणाल पंड्या को 8 करोड़ 25 लाख रूपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है

ऑक्शन में अभी तक बिक चुके सभी खिलाड़ियों का प्राइस, और अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

SOLD- वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ 75 लाख में खरीदा 

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में अपना पहला खिलाड़ी चुन लिया है. उन्होंने 8 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है
  • 6 करोड़ से पार वाशिंगटन सुंदर पर बोली जा चुकी है

SOLD- 3:50 pm- वणिंदो हसरंगा को आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वणिंदो हसरंगा को 10 करोड़ 75 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वह एक बार फिर आरसीबी टीम संग जुड़ेंगे. इसे पहले वह पिछले सीजन भी आरसीबी टीम के लिए खेले थे. वह आईपीएल इतिहास में ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले श्रीलंका प्लेयर प्लेयर बन गए हैं

@3:16 pm- बड़ा अपडेट – अब जब 3:45 बजे ऑक्शन लंच के बाद शुरू होगा तो ऑक्शनर Hugh Edmeades नहीं होंगे. बल्कि चारु शर्मा ऑक्शनर के रूप में नजर आएंगे. Hugh Edmeades स्टेज से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में देखा जा रहा था. अपडेट ये है कि वह ठीक हैं लेकिन उन्हें आराम दिया गया है


ऑक्शन अब साढ़े 3 बजे शुरू होगा. आधिकारिक रूप से एक घंटे का ब्रेक (2:30 से 3:30) होगा

खबर है कि अब ऑक्शनर ठीक हैं, और साढ़े 3 बजे के बाद वह ऑक्शन प्रक्रिया में लौटेंगे. हालांकि अभी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है कि उन्हें हुआ क्या था. लेकिन उनके साथ हुए इस हादसे ने सभी को जरूर चौंका दिया था

ऑक्शन स्टेज से गिरे ऑक्शनर!- वणिंदो हसारंगा पर बोली लगाई जा रही थी. इस दौरान ऑक्शन हॉल में एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेज से अधिकारी टेबल से निचे गिर गए. खबर है कि वह ठीक है, लेकिन वहां मौजूद सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक और आधिकारिक इस दौरान चिंतित हो गए थे और सभी टेबल से उठकर शख्स को देखने लगे. अभी फिलहाल ऑक्शन रोका गया है. ऑक्शन अब साढ़े 3 बजे शुरू होगा

  • श्रीलंका प्लेयर वणिंदो हसारंगा पर बोली 10 करोड़ रूपये से अधिक जा पहुंची है. अभी उन पर अंतिम बोली नहीं लगी है, लेकिन इतना तय हैं कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंका प्लेयर बन गए हैं
  • श्रीलंका स्पिन गेंदबाज हसारंगा पर बोली लग रही है. उन पर 5 करोड़ रूपये से अधिक की बोली जा चुकी है

Sold- @2:01 pm- दीपक हुड्डा को 5 करोड़ 75 लाख रूपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

Sold- @1:57 pm- हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा

  • हर्षल पटेल एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आरसीबी ने उन पर 10 करोड़ 75 लाख रूपये की सर्वाधिक बोली लगाई
  • हर्षल पटेल पर बोली 10 करोड़ के पार जा पहुंची है

Unsold- बांग्लादेश के ऑलराउंडर प्लेयर शाकिब अल हसन इस सीजन आईपीएल में अनसोल्ड रहे हैं.

Sold- @1:50 pm- जेसन होल्डर को 8 करोड़ 75 लाख रूपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

नितीश राणा को पिछले सीजन 3 करोड़ रूपये और 40 लाख मिलते थे. उनकी आईपीएल कमाई में तगड़ा इजाफा हुआ है. उन्हें इस सीजन 8 करोड़ मिलेंगे

Sold – नितीश राणा – @1:45 pm- नितीश को केकेआर ने 8 करोड़ में खरीदा

नितीश राणा 8 करोड़ रूपये के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं. टीम ने नितीश राणा को एक बार फिर खरीद लिया है. आपको बता दें कि वह पिछले सीजन भी इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे

Sold – ड्वेन ब्रावो- @1:41 pm- चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को 4 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा

ड्वेन ब्रावो एक बार फिर अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं. चेन्नई ने उन पर सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें खरीदा.

Unsold- Smith & Raina Unsold- इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व 2 कप्तान सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ अभी पहली बिड में अनसोल्ड रहे हैं. उन पर किसी टीम ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया है.

Sold- देवदत्त पडीक्कल- 1:34 pm- राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडीक्कल को 7 करोड़ 25 लाख में खरीदा  

देवदत्त पडीक्कल पर बोली लगाई जा रही है. उन पर 7 करोड़ रूपये से अधिक बोली जा चुकी है

Sold- @1:30 pm IST- दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर डेविड मिलर ऑक्शन के पहले प्लेयर बन गए हैं, जो अनसोल्ड रहे यानी उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई 

Sold- @1:29 pm IST- जेसन रॉय को 2 करोड़ रूपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा

Sold- @1:27 pm IST- रोबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा 

Sold- @1:25 pm IST- राजस्थान रॉयल्स ने शिमरॉन हेटमायर को 8 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा 

वेस्टइंडीज विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर पर राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक राशि की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में खरीदा.

वेस्टइंडीज प्लेयर शिमरॉन हेटमायर पर बोली लग रही है

Sold- @1:19 pm IST- मनीष पांडये को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीद लिया है 

दूसरे लॉट में मनीष पांडेय पर लग रही है बोली. उनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रूपये हैं

Sold- @1:15 pm IST- दूसरे लॉट में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी शुरू हो गई है

1:10 pm IST- 10 मार्की प्लेयर्स के बिकने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों के पास बचे हुए मैच

  • SRH – 68 करोड़
  • Punjab Kings – 54.5 करोड़
  • Lucknow – 52.25 करोड़
  • RCB – 50 करोड़
  • Rajasthan Royals – 49 करोड़
  • CSK – 48 करोड़
  • MI – 48 करोड़
  • Gujarat – 45.75 करोड़
  • DC – 41.25 करोड़
  • KKR – 28.5 करोड़

@13:00 pm IST- 10 मार्की खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बोली श्रेयस अय्यर पर लगी है. वहीं सबसे कम बोली आर आश्विन पर लगी है. देखें शुरूआती 10 प्लेयर्स को किस टीम ने कितने में शामिल किया

  • David Warner- 6 Crore 25 Lakh (DC)
  • Quinton De Kock – 6 Crore 75 Lakh (Lucknow Super Giants)
  • Faf Du Plessis – 7 Crore (RCB)
  • Mohammad Shami – 6 Crore 25 Lakh (Gujarat Titans)
  • Shreyas Iyer- 12 Crore 25 Lakh (KKR)
  • Trent Boult – 8 Crore (Rajasthan Royals)
  • Kagiso Rabad- 9 Crore 25 Lakh (Punjab Kings)
  • Pat Cummins- 7 Crore 25 (KKR)
  • R Ashwin – 5 Crore (Rajasthan Royals)
  • Shikhar Dhawan – 8 Crore 25 Lakh (Punjab Kings)

@12:56 pm IST- दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को 6 करोड़ 25 लाख रूपये की बोली लगाकर खरीदा

मार्की के आखिरी प्लेयर डेविड वार्नर पर दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. उन्होंने 6 करोड़ 25 लाख रूपये के साथ डेविड वार्नर पर फाइनल बिड लगाया और अन्य किसी टीम ने इससे अधिक बोली नहीं लगाई. वार्नर अब एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

डिकॉक के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वार्नर पर बोली लगाई जा रही है. उनकी धनराशि 6 करोड़ के पार जा पहुंची है. दिल्ली कैपिटल्स उन पर इंटरेस्ट दिखा रही है

12:51 pm IST- लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक को 6 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है

@12:45 pm IST- फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी टीम ने 7 करोड़ रूपये में खरीद लिया है

@12:40 pm IST- गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6 करोड़ 25 लाख में खरीदा

@12:37 pm IST- केकेआर ने श्रेयर अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा

श्रेयस अय्यर अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने लगातार अय्यर पर बोली लगाई. टेबल पर बैठे शारहख खान के बेटे और बेटी के चेहरे पर मुस्कान, जब अय्यर पर केकेआर के नाम की मुहर लगी

@12:32 pm IST- ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रूपये में खरीदा

@12:28 pm IST- कगिसो रबाडा को 9 करोड़ 25 लाख रूपये में पंजाब किंग्स टीम ने खरीदा

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स टीम ने खरीदा है. टीम के पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा है, और उन्होंने प्लेयर पर सर्वाधिक बोली लगाकार रबाडा को 9 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा है

@12:24 pm IST- पैट कमिंस को 7 करोड़ 25 लाख में केकेआर टीम ने खरीदा

7 करोड़ रूपये 25 लाख में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ेंगे. केकेआर ने एक बार फिर उन पर बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया है. हालांकि उनकी कमाई अब आधी हो गई है, पहले वह 15 करोड़ रूपये में केकेआर का हिस्सा थे

@12:19 pm IST- राजस्थान रॉयल्स ने आर आश्विन को 5 करोड़ रूपये में खरीदा है

शिखर धवन के बाद आर अश्वनी पर बोली लग रही है

@12:15 pm IST- शिखर धवन आईपीएल 2022 में बिकने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रूपये 25 लाख में खरीदा है

  • 5 करोड़ रूपये तक पहुंची शिखर धवन पर बोली. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शिखर धवन को लेकर बड़ी बोली लगाई जा रही है
  • शिखर धवन पर पहली बोली लगाई जा रही है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)


आज अधिकतर 106 खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम मिलेगी। न्यूनतम 90 प्लेयर्स पर बोली लगना तय हैं।


IPL Auction 2022 Players- 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी मौजूद होंगे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान समेत लगभग सभी देशों के खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल होंगे। कुल 220 विदेशी खिलाड़ी, जबकि 370 भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे। इसमें से 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स होंगे।

LIVE UPDATES – शनिवार को पहला दिन

  • शनिवार को ऑक्शन का पहला दिन है। पहले दिन कुल 161 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों से बीसीसीआई अधिकारियों ने वार्ता की, और उन्हें ऑक्शन संबंधित जानकारियां और दिशा निर्देश दिए।

IPL 2022 All Teams Squad- यहां देखें सभी टीमों के बारे में पूरी जानकारी

मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians
चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings
कोलकाता नाइट राइडर्स – Kolkata Knight Riders
दिल्ली कैपिटल्स – Delhi Capitals
राजस्थान रॉयल्स – Rajasthan Royals
पंजाब किंग्स – Punjab Kings
सनराइजर्स हैदराबाद – Sunrisers Hyderabad
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – Royal Challengers Bangalore
लखनऊ सुपर जायंट्स – Lucknow Super Giants
गुजरात टाइटंस – Gujarat Titans

Where can I watch IPL 2022 Auction live- आईपीएल 2022 ऑक्शन लाइव

आईपीएल 2022 ऑक्शन की लाइव प्रक्रिया स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हो। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार ऐप पर होगी। वहीं आईपीएल 2022 से जुड़ी हर खबर को आप हिंदी में जानने के लिए Hindi.InsideSport.IN पर लॉगिन करें। ऑक्शन का लाइव प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा, वहीं बोली प्रक्रिया 12 बजे से शुरू होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick