Cricket
T20 world cup 2021: रोहित और राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 100+ रन, 4 गेंदबाजों को पूरे टूर्नामेंट में नहीं मिला कोई विकेट

T20 world cup 2021: रोहित और राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 100+ रन, 4 गेंदबाजों को पूरे टूर्नामेंट में नहीं मिला कोई विकेट

T20 world cup 2021 Rohit Sharma-KL Rahul के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 100+ रन, 4 गेंदबाजों को पूरे टूर्नामेंट में नहीं मिला कोई विकेट
T20 world cup squad-Indian team squad-Rohit Sharma-KL Rahul: टी20 विश्वकप 2021 (T20 world cup 2021) में भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है। सोमवार को अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल […]

T20 world cup squad-Indian team squad-Rohit Sharma-KL Rahul: टी20 विश्वकप 2021 (T20 world cup 2021) में भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है। सोमवार को अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 100+ रन तक नहीं बना सके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पूरे टूर्नामेंट में एक विकेट तक नहीं मिला। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

रोहित शर्मा (174)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्वकप 2021 के शुरुआती दो मैचों में फेल रहने के बाद अच्छ प्रदर्शन किया। रोहित ने नामीबिया के खिलाफ 56, स्कॉटलैंड के खिलाफ 30, अफगानिस्तान के खिलाफ 74, न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 और पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित शर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। वहीं उनकी जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की थी।

केएल राहुल (194)
टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 विश्वकप 2021 में 194 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा। वह इस मुकाबले में केवल 3 रन ही बना सके थे। इसके बाद राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18, अफगानिस्तान के खिलाफ 69, स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 और नामीबिया के खिलाफ 54 रन बनाए।

ऋषभ पंत (78)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 विश्वकप 2021 में 78 रन बनाए हैं। पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 39, न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ ने नामीबिया के खिलाफ 1 कैच और एक स्टंपिंग की।

हार्दिक पांड्या (69)
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्वकप में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में केवल 69 रन बनाए। पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 11, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 और अफगानिस्तान के खिलाफ 35 रनों की नाबाद पारी खेली। पांड्या को इस टूर्नामेंट में कोई भी विकेट नहीं मिला।

विराट कोहली (68)
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी टी20 विश्वकप 2021 अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी को छोड़कर वह भी कुछ खास नहीं कर सके। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 और स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 2 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ किशन ने की ओपनिंग
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। सूर्य कुमार यादव ने टी20 विश्वकप 2021 में 42 और ईशान किशन ने 4 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान ने रोहित की जगह ओपनिंग की थी। वहीं रोहित शर्मा 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 5 पूर्व चयनकर्ताओं ने उठाए बड़े सवाल, ‘क्या मुख्य चयनकर्ता को यह पता नहीं था कि हार्दिक फिट हैं या नहीं’

रविंद्र जडेजा (39 रन) (7 विकेट)
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्वकप 2021 में 39 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 26 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने नामीबिया-स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन और अफगानिस्तान के खिलाफ 1 विकेट झटका।

जसप्रीत बुमराह (7 विकेट)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्वकप में 7 विकेट अपने नाम किए। बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला। वहीं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2, अफगानिस्तान के खिलाफ 1, स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 और नामीबिया के खिलाफ 2 विकेट अपने नाम किए।

रविचंद्रन अश्विन (6 विकेट)
टी20 विश्वकप 2021 के शुरुआती दो मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वहीं आखिरी तीन मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2, स्कॉटलैंड के खिलाफ 1 और नामीबिया के खिलाफ 2 विकेट अपने नाम किए।

मोहम्मद शमी (6 विकेट)
टी20 विश्वकप 2021 में मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगे। शमी ने इस टूर्नामेंट में 6 विकेट अपने नाम किए। शमी को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नामीबिया के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला। वहीं अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ शमी ने 3-3 विकेट झटके।

भुवी, ठाकुर, चाहर, वरुण को नहीं मिला कोई विकेट
भुवनेश्वर कुमार को टी20 विश्वकप में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मुकाबले में उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीं शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं मिला। राहुल चाहर को नामीबिया के खिलाफ टीम में शामिल किया गया लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले सके। वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जादू इस टूर्नामेंट में देखने को नहीं मिला। वरुण ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबले खेले। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick