Cricket
ICC WTC Final : भारत या न्यूजीलैंड… माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा फाइनल

ICC WTC Final : भारत या न्यूजीलैंड… माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा फाइनल

ICC WTC Final : भारत या न्यूजीलैंड… माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा फाइनल
ICC WTC Final : भारत या न्यूजीलैंड… माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा फाइनल : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब एक महीना भी नहीं बचा और भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड नहीं पहुंची है जबकि न्यूजीलैंड की टीम यूके पहुंच चुकी है और उनको अब इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलने हैं. […]

ICC WTC Final : भारत या न्यूजीलैंड… माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा फाइनल : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब एक महीना भी नहीं बचा और भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड नहीं पहुंची है जबकि न्यूजीलैंड की टीम यूके पहुंच चुकी है और उनको अब इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलने हैं.

न्यूजीलैंड पहली टीम बनी थी जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. ये मैच 18 जून को साउथंप्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा. उनके खिलाफ भारतीय टीम होगी जिन्होंने इंग्लैंड को अहमदाबाद में हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी.

इस मैच में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच की झलक दिख सकती है जिसमें न्यूजीलैंड ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. विराट कोहली के नेतृत्व वाली इस टीम के पास केन विलियमसन की सेना से बदला लेने का अच्छा मौका होगा. इस सेमीफाइनल के अलावा भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज भी गंवाई थी. इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के फेवरेट्स न्यूजीलैंड ही हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि न्यूजीलैंड इस मैच में भारत को आसानी से हरा देगा. उन्होंने कुछ कारण भी बताए.

वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से कहा, “न्यूजीलैंड जीतेगी. इंग्लैंड की परिस्थितियां, ड्यूक बॉल और भारत का बिजी शेड्यूल… वो लोग कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड आएंगे और सीधे फाइनल खेलेंगे लेकिन न्यूजीलैंड दो टेस्ट खेलेगा, वो इंग्लैंड के खिलाफ इन मैाचों से अपने फाइनल की तैयारी कर लेगा. तो ये मेरे लिए काफी स्पष्ट है कि न्यूजीलैंड की बेहतर तैयारी होगी और रेड बॉल से खेल चुकी ज्यादा खिलाड़ी होंगे, खास कर ड्यूक बॉल से यूके में खेले हुए.”

Editors pick