WWE
WWE Raw Results Highlights: डेक्सटर लुमिस एक बार फिर से रॉ पर आए नजर, मेन इवेंट में थ्योरी ने दी एक शानदार मैच में डॉल्फ जिगलर को मात

WWE Raw Results Highlights: डेक्सटर लुमिस एक बार फिर से रॉ पर आए नजर, मेन इवेंट में थ्योरी ने दी एक शानदार मैच में डॉल्फ जिगलर को मात

WWE Raw Results Highlights: डेक्सटर लुमिस एक बार फिर से रॉ पर आए नजर, मेन इवेंट में थ्योरी ने दी एक शानदार मैच में डॉल्फ जिगलर को मात
WWE Raw Results Highlights: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते के शो की लाइव स्ट्रीमिंग वाशिंगटन, डीसी के कैपिटल वन एरिना से हुआ। जिसकी शुरुआत द जजमेंट डे (The Judgment Day) ने की और वहीं आज के शो का अंत थ्योरी और डॉल्फ जिगलर (Theory vs. Dolph Ziggler) के मैच से हुआ। […]

WWE Raw Results Highlights: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते के शो की लाइव स्ट्रीमिंग वाशिंगटन, डीसी के कैपिटल वन एरिना से हुआ। जिसकी शुरुआत द जजमेंट डे (The Judgment Day) ने की और वहीं आज के शो का अंत थ्योरी और डॉल्फ जिगलर (Theory vs. Dolph Ziggler) के मैच से हुआ। लेकिन इसके अलावा और क्या हुआ रेड ब्रांड में आज आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Next Week: अगले हफ्ते होगा Roman Reigns और Drew McIntyre का आमना-सामना, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इस बड़े मैच और सेगमेंट का भी ऐलान

WWE Raw Results Highlights: The Judgment Day Segment
मंडे नाइट रॉ के आज के शो की शुरुआत द जजमेंट डे के सेगमेंट से होती है। जहां जजमेंट डे रिंग में आकर बताती है कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या किया था। रिया रिप्ले कहती हैं कि वे मंडे नाइट रॉ को चलाती हैं। वह कहती हैं कि वह डोमिनिक मिस्टीरियो की पपी है। इसके बाद फिन बैलर कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि हर कोई द मिस्टीरियो को क्यों पसंद करता है। बैलर आगे कहते हैं कि मिस्टीरियो आज रात रॉ में नहीं हैं।

क्योंकि पिछले हफ्ते उन्होंने रे को खत्म कर दिया था। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट अगले हफ्ते एज को खत्म करने का वादा करते हैं और ऑडियंस से पूछते हैं कि क्या वे आज रात एज को देखना चाहते हैं। इसके बाद वह कहते हैं एज भी आज रॉ पर मौजूद नहीं और हंसने लगते हैं। प्रीस्ट एज को संबोधित करते हैं और ऑडियंस ‘क्या?!’ के नारे लगाने लगती। जिसके बाद प्रीस्ट वादा करते हैं कि उनका मैच वन-ऑन-वन होगा।

प्रीस्ट कहते हैं कि अगले हफ्ते टोरंटो अब उनका होमटाउन नहीं होगा, बल्कि वह स्थान होगा जहां वह रिटायर होंगे। इसके बाद प्रीस्ट ने एज के टीवी करियर का मजाक उड़ाया और कहा कि उनकी रिटायरमेंट उनके असमर्थ होने में आएगी। लेकिन तब ही रे मिस्टीरियो प्रीस्ट पर पीछे से अटैक कर देते हैं और बैलर को रिंग से बाहर भेज देते हैं और फिर रिप्ले का सामना किया करते हैं।

इसके बाद रे बैलर को ड्रॉपकिक लगाते हैं और उन पर स्टील चेयर का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। रे प्रीस्ट को चेयर से मारते हैं और बैलोर को फिर से मारने की कोशिश करते है, लेकिन रिप्ले उनके रास्ते में आ जाती है। जिसकी वजह से रे का ध्यान भटक जाता है और तब ही प्रीस्ट रे पर अटैक कर देते हैं।
जिसके बाद तीनों सुपरस्टार मिलकर रे को मारने लगते हैं और फिर बैलर रे पर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हैं। जिसके बाद रेफरी रे की जांच करने के लिए रिंग में आते हैं।

WWE Raw Results Highlights: Asuka & Alexa Bliss vs. Nikki A.S.H. & Doudrop (Women’s Tag Team Championship Tournament)

यह मैच काफी शानदार रहा। जहां दोनों ही टोमों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, इतना ही नहीं दोनों टीमों के बीच काफी अच्छा तालमेल भी देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में असुका ने डौड्रॉप को अपने सबमिशन में लॉक कर दिया और वहीं एलेक्सा बिल्स ने निक्की ए.एस.एच को असुका से दूर रखा।

जिसकी वजह से डौड्रॉप ने टैप आउट कर दिया। जिसके बाद असुका और एलेक्सा ने अपनी इस जीत का जश्न बियांका बिलेयर के साथ मनाया। लेकिन एंट्रेस एरिया पर बेली इयो स्काई और डकोटा काई भी नजर आईं। जहां असुका, एलेक्सा ब्लिस और बियांका बिलेयर की उनके साथ बहस भी हुई।

WWE Raw Results Highlights: Ciampa & The Miz vs. Cedric Alexander & Mustafa Ali
इस मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली ने जबरदस्त काम किया। दोनों ने इस मुकाबले में अपने शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से यह मैच फैंस को भी पसंद आया।

लेकिन इस मैच के अंतिम क्षणों में सिआम्पा ने अली पर अपना फिनिशिंग मूव फेरीटेल एंडिंग लगाकर उन्हें पिन कर दिया और इस टैग-टीम मैच में जीत हासिल कर ली।

WWE Raw Results Highlights: Drew McIntyre Segment
इस सेगमेंट में ड्रयू मैकइंटायर ने बताया कि उनकी कमर में चोट लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वह 20 लोगों का बोझ तीन साल से अकेले ही उठा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने क्लैश एट द कैसल में रोमन रैंस को हारकर नया अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिंस,सिआम्पा और कैरियन क्रॉस के साथ इन चैंपियनशिप को डिफेंड करने की बात कही।

जब ड्रयू अपनी बात कह ही रहे थे कि तब ही केविन ओवंस वहां आ गए और वह ड्रयू की इस बात से नाराज थे कि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया। इसके बाद केविन ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए मैकइंटायर की बेइज्जती करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मैकइंटायर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने केविन को एक मैच के लिए चुनौती दे दी। जिसे केविन ने स्वीकार कर लिया।

WWE Raw Results Highlights: Drew McIntyre vs. Kevin Owens

केविन ओवंस और ड्रयू मैकइंटायर के बीच हुआ यह मैच काफी शानदार रहा। इस मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। इस मैच के दौरान ओवंस ने मैकइंटायर पर रिंग के बाहर एक फ्रॉग स्पलैश भी लगाया था। जिसके बाद से मैकइंटायर काफी परेशानी में नजर आए। इसके बाद केविन ने रिंग में मैकइंटायर को फ्रॉग स्पलैश और स्वांटन बॉम्ब लगाकर पिन करने की कोशिश की।

लेकिन मैकइंटायर ने किक आउट कर दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने ओवंस को एक फ्यूचर शॉक डीडीटी लगाई। लेकिन जैसे ही वह क्लेमोर किक की तैयारी कर रहे थे, तब ही द उसोस ने बीच में दखल देते हुए मैकइंटायर पर अटैक कर दिया।

लेकिन मैकइंटायर ने खुद को संभालते द उसोस को रिंग से बाहर निकाल दिया, मगर तब ही ओवंस ने पीछे से मैकइंटायर को एक स्टनर लगा दिया। इसके बाद द उसोस एक बार फिर से मैकइंटायर पर अटैक करने के लिए आए। लेकिन इस बार भी मैकइंटायर ने खुद को संभालते हुए जिमी उसो को क्लेमोर किक लगा दी।

ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules 2022: क्या Karrion Kross करने वाले हैं एक्सट्रीम रूल्स में Roman Reigns का सामना? देखें ये रिपोर्ट

WWE Raw Results Highlights: Riddle Interview

सैथ रॉलिन्स ने रिंग में अपनी एंट्री करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी और क्रांतिकारी हैं। रॉलिन्स ने कहा कि वह रिडल के इंटरव्यू के लिए उत्साहित हैं। इसके बाद रॉलिंस ने कहा कि रिडल अपने रिटायरमेंट की एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं और इस उत्सव का कारण वही हैं। लेकिन तब ही रिडल बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं और सैथ को कूड़े कहते हैं। रिडल कहते हैं कि वह यहां अपनी मेडिकल अपडेट देने के लिए आए थे।

जिसके बाद रालिंस ऑडियंस से रिडल के सम्मानजनक होने के लिए कहते हैं। इसके बाद रिडल घोषणा करते हैं कि वह चिकित्सकीय रूप से ठीक हो गए है और रॉलिन्स को धमकी देता है। रॉलिन्स ने रिडल का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि हर बार जब भी वे मिलते हैं, तो वह हमेशा उन पर हावी रहते हैं। रॉलिन्स कहते हैं कि वह मानसिक रूप से हमेशा रिडल से आगे हैं। लेकिन इसके बाद रिडल रॉलिंस को बताते हैं कि वह घर पर नहीं बल्कि एरिना में ही मौजूद हैं।

जिसके बाद रिडल भागते हुए रिंग में आ जाते हैं और फिर दोनों के बीच ब्रॉल शुरू हो जाता है। जिसमें पहले रिडल सैथ पर हावी होते हुए नजर आते हैं। लेकिन इसके बाद सैथ रिडल पर नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं, पर जैसे ही वह रिडल को अनाउंस टेबल पर स्टॉम्प लगाने की कोशिश करते हैं, वैसे ही रिडल हट जाते हैं। जिसके बाद सैथ ऑडियंस के बीच से भागने लगते हैं और रिडल भी उनके पीछे भाग जाते हैं।

WWE Raw Results Highlights: Veer Mahaan vs. Local Competitor
इस मैच के लिए जैसे ही घंटी बजती है वैसे ही वीर महान का प्रतिद्वंद्वी उनसे बचने के लिए रिंग के बाहर चला जाता है और फिर रिंग के अंदर आकर वीर को एक ड्रॉपकिक लगाता है। लेकिन वीर उसे रिंग के बाहर फेंक देते हैं।

इसके बाद वीर उसे कोने में ले जाते हैं और फिर उस लोकल टैलेंट पर एक क्लॉथलाइन लगा देते हैं। इसके बाद वीर उसकी पीठ पर एक स्टॉम्प लगाते हैं और उस पर सर्वाइकल क्लच लगा देते हैं। जिसके बाद वह लोकल टैलेंट सुपरस्टार टैप आउट कर देता है।

WWE Raw Results Highlights: AJ Styles vs. Bobby Lashley (c) (United States Championship match)

इस मैच की शुरुआत में ही एजे स्टाइल्स ने बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया। लेकिन बॉबी ने भी अपनी जबरदस्त ताकर का इस्तेमाल करते हुए मैच में वापसी कर ली। इसके बाद एजे ने एक ड्रॉपकिक लगाते हुए फिर से मैच में वापसी कर ली। लेकिन इसके बाद बॉबी ने एजे को रिंग से बाहर निकाल दिया। लेकिन जब बॉबी एजे पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे, तब एजे ने एप्रन से बॉबी के चेहरे पर अपना घुटना मार दिया और फिर एप्रन से ही एजे पर एक फेनोमेनल फोरऑर्म लगा दिया।

इसके बाद यह एक्शन रिंग के अंदर गया। जहां बॉबी एजे पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए नजर आए। इसके बाद बॉबी ने रिंग से बाहर एजे को बैरिकेड पर फेंक दिया और जब वह एजे को रिंग में लेकर आए तो फेनोमेनल वन की हालत काफी खराब लग रही थी। लेकिन इसके बाद एजे ने बॉबी को एक जॉ ब्रेकर लगाकर मैच में वापसी कर ली। इसके बाद बॉबी ने एजे को एक स्पाइन बॉस्टर लगाया और फिर एक टर्नबकल से दूसरे टर्नबकल पर फेंकने लगे।

लेकिन तब ही सिआम्पा और द मिज रिंगसाइड पर आ गए।इसके बाद बॉबी ने एजे को रिंग के बाहर निकाल दिया और वहीं सिआम्पा एप्रन पर चढ़ गए। जिसकी वजह से रेफरी और बॉबी का ध्यान उन पर चला गया और वहीं द मिज इसका फायदा उठाकर एजे पर हमला करने के लिए चले गए। लेकिन तब ही वहां पर डेक्सटर लुमिस आ गए। जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड्स पकड़कर बाहर ले गए।

इसके बाद यह एक्शन रिंग के अंदर गया। जहां बॉबी एजे पर हावी होते हुए नजर आए। लेकिन इसी बीच एजे ने बॉबी को रिंग से बाहर निकालकर उन पर एक फेनोमेनल फोरऑर्म लगा दिया। इसके बाद एजे बॉबी को रिंग के अंदर ले आए और उन पर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लिया। लेकिन इसके बाद बॉबी ने एजे को एक रनिंग पावरस्लैम लगाते हुए पिन करने की कोशिश की। लेकिन एजे ने किकआउट कर दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स को टॉप टर्नबकल पर देखा गया। जहां बॉबी से बचते हुए एजे ने बॉबी को अपने कंधों पर उठाकर रिंग में फेंक दिया।

इसके बाद बॉबी ने एजे को रिंक के बाहर रिंग पोस्ट पर दे मारा। लेकिन जैसे ही वह रिंग में एजे को स्पीयर लगाने जा रहे थे, वैसे ही एजे ने बॉबी को एक किक लगाते हुए कॉल्फ क्रसर लगा दिया। इसके बाद एजे ने बॉबी को एक फेनोमेनल फोरऑर्म लगाने की कोशिश की। लेकिन बॉबी इससे बच गए और उन्होंने एजे को स्पीयर लगाते हुए पिन कर दिया और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

WWE Raw Results Highlights: Dakota Kai vs. Dana Brooke

इस मैच की शुरुआत दोनों ही विमेंस सुपरस्टार ने क्लासिक लॉक के साथ की। लेकिन जल्द ही डकोटा काई डाना ब्रुक पर हावी हो गईं। जिसकी वजह से ब्रुक काफी परेशानी में नजर आईं। लेकिन इसके बाद ब्रुक को मैच में वापसी करते हुए देखा गया।

लेकिन काई ने उन्हें टर्नबकल पर फेंकते हुए मैच में वापसी कर ली और फिर काई ने बिग बूट लगाते हुए डाना ब्रुक को पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

WWE Raw Results Highlights: Theory vs. Dolph Ziggler

इस मैच के लिए जैसे ही घंटी बजी वैसे ही दोनों सुपरस्टार आपस में भिड़ गए। लेकिन इसके बाद थ्योरी ने जिगलर के चेहरे पर कोहनी मार दी। जिसकी वजह से जिगलर काफी परेशानी में नजर आए। इसके बाद थ्योरी ने जिगलर के कंधे तीन बार रिंग पोस्ट पर दे मारे। लेकिन इसके बाद जिगलर ने थ्योरी को एक डीडीटी लगाकर मैच में वापसी कर ली और फिर थ्योरी के कंधे को रिंग पोस्ट पर दे मारा।

जिसकी वजह से थ्योरी रिंग के बाहर गिर गए। इसके बाद जिगलर थ्योरी को रिंग में लेकर आए और फिर दोनों सुपरस्टार टॉप टर्नबकल पर दिखाई दिए। जहां से थ्योरी ने जिगलर को फेंक दिया और फिर उन्होंने जिगलर पर फेस बॉस्टर लगाया। जो ठीक से नहीं लग पाया। लेकिन इसके बाद थ्योरी जिगलर पर हावी होते हुए नजर आए। उन्होंने पहले जिगलर को एक ड्रॉपकिक लगाई और फिर उनका कंधा रिंग पोस्ट पर पटक दिया।

लेकिन इसके बाद जिगलर ने थ्योरी को दो क्लॉथलाइन लगाकर मैच में वापसी कर ली। इस बीच उन्होंने थ्योरी को पिन करने की कोशिश की। लेकिन थ्योरी ने किक आउट कर दिया। इसके बाद जिगलर ने थ्योरी पर एक किक लगाने की कोशिश की। लेकिन थ्योरी ने खुद को इससे बचा लिया और फिर जिगलर को अपने कंधों पर उठाकर रिंग में फेंक दिया।

लेकिन इसके बाद जिगलर ने थ्योरी को एक जिगजैग लगाते हुए पिन करने की कोशिश की। लेकिन थ्योरी ने किक आउट कर दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे को पंच लगाने लगे। इसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर कई बार किए। लेकिन जिगलर ने थ्योरी को एक बार फिर से जिगजैग लगाते हुए पिन करने की कोशिश की। लेकिन थ्योरी ने फिर से किक आउट कर दिया।

इसके बाद जिगलर ने थ्योरी को एक सुपरकिक लगाने की कोशिश की। जिससे थ्योरी बच गए और फिर थ्योरी ने जिगलर को रोलअप करके रस्सियों पर पैर रखकर जिगलर को पिन करने की कोशिश की। लेकिन रेफरी ने इसे देख लिया। इसके बाद जिगलर ने थ्योरी को रोलअप किया, लेकिन थ्योरी ने किक आउट कर दिया। जिसके बाद जिगलर ने थ्योरी पर अपना मूव लगाने की कोशिश की। लेकिन थ्योरी ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया और जिगलर को ए-टाउनडाउन लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

 

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick