Kabaddi
PKL Season 10: प्रो कबड्डी लीग ने जारी की रिटेन हुए खिलाड़ियों की सूची, देखें

PKL Season 10: प्रो कबड्डी लीग ने जारी की रिटेन हुए खिलाड़ियों की सूची, देखें

PKL Season 10 के लिए रीटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। Season 10 के लिए तीन श्रेणियों में कुल 84 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है।
प्रो कबड्डी लीग ने सीजन 10 (PKL Season 10) के लिए रीटेन खिलाड़ियों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। अगले महीने शुरु होने वाले लीग के 10वें (Pro Kabaddi League 10) सत्र के लिए तीन श्रेणियों में कुल 84 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। फ्रेंचाईजियों ने अपने एलीट रिटेन प्लेयर्स, रिटेन यंग […]

प्रो कबड्डी लीग ने सीजन 10 (PKL Season 10) के लिए रीटेन खिलाड़ियों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। अगले महीने शुरु होने वाले लीग के 10वें (Pro Kabaddi League 10) सत्र के लिए तीन श्रेणियों में कुल 84 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। फ्रेंचाईजियों ने अपने एलीट रिटेन प्लेयर्स, रिटेन यंग प्लेयर्स और रिटेन न्यू यंग प्लेयर्स की सूची जारी की है। रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में कुछ स्टार खिलाड़ियों के नाम इस बार शामिल नहीं हैं, जिसमें पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) और विकास कंडोला (Vikas Kandola) के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को नीलामी (PKL Auction) में शामिल किया जाएगा, जो कि आठ व नौ सितंबर को मुंबई में होगी।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों में एलीट रिटेन प्लेयर्स में 22, रिटेन यंग प्लेयर्स में 24 और एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स में 38 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसकी घोषणा करते हुए प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि “सभी टीमों में रीटेन खिलाड़ियों के कोर ग्रुप के साथ प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 पिछली बार से भी ज्यादा शानदार कांटेस्ट होगा। सभी से यह वादा है कि सीजन 10 की होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी भी दिलचस्प होने वाली है। नीलामी में कुछ मजबूत खिलाड़ियों की वापसी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम दोबारा बनाने में सहायता करेगी।”

रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो यूपी योद्धा ने अनुभवी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल को टीम के साथ जोड़े रखा है। वहीं, असलम मुस्तफा इनामदार को पुनेरी पल्टन ने रिटेन कर लिया है। इसके अलावा सीजन नौ के एमवीपी पुरस्कार विजेता अर्जुन देशवाल को जयपुर पिंक पैंथर्स ने रिटेन किया है। इस बार पवन सहरावत को बंगलुरू बुल्स और विकास कंडोला को हरियाण स्टीलर्स ने रिलीज कर दिया है। दोनो खिलाड़ियों को इस बार नीलामी में शामिल होना होगा।

देखें कौन हुआ रिटेन

बंगाल वारियर्स

इलीट रीटेन प्लेयर्स – 0
रीटेन यंग प्लेयर्स – 0
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – वैभव भाऊसाहेब गरजे, आर गुहान, प्रशांत कुमार

बेंगलुरु बुल्स


इलीट रीटेन प्लेयर्स – नीरज नरवाल
रीटेन यंग प्लेयर्स – भरत, सौरभ नांदल
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – अमन, यश हुड्डा

दबंग दिल्ली

इलीट रीटेन प्लेयर्स – 0
रीटेन यंग प्लेयर्स – नवीन कुमार
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – विजय, मंजीत, आशीष नरवाल, सुरन पंवार

गुजरात जायंट्स

इलीट रीटेन प्लेयर्स – मनुज, सोनू
रीटेन यंग प्लेयर्स – राकेश
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – रोहन सिंह, प्रतीक

हरियाणा स्टीलर्स

इलीट रीटेन प्लेयर्स – के प्रापंजान
रीटेन यंग प्लेयर्स – विनय, जयदीप, मोहित
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – नवीन, मोनू, हर्ष, सनी

जयपुर पिंक पैंथर्स

इलीट रीटेन प्लेयर्स – सुनील कुमार, अजित कुमार, रेज़ा मीरबाघेर, भवानी राजपूत, अर्जुल देशवाल
रीटेन यंग प्लेयर्स – अंकुश, अभिषेक, आशीष, देवंक

पटना पाइरेट्स

इलीट रीटेन प्लेयर्स – सचिन, नीरज कुमार
रीटेन यंग प्लेयर्स – मनीष
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – थियागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमन, अनुज कुमार

पुणेरी पल्टन

इलीट रीटेन प्लेयर्स – अभिनेष नादरंजन, गौरव खत्री
रीटेन यंग प्लेयर्स – संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम मुस्तफा इनामदार
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – बादल तक़दीर, आदित्य तुषार शिंदे

तमिल थलाइवाज

इलीट रीटेन प्लेयर्स – अजिंक्य अशोक पवार
रीटेन यंग प्लेयर्स – सागर, हिमांशु, एम् अभिषेक, साहिल, मोहित, आशीष
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – नरेंदर, हिमांशु, जतिन

तेलुगु टाइटंस

इलीट रीटेन प्लेयर्स – प्रवेश भैंसवाल
रीटेन यंग प्लेयर्स – रजनीश
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – मोहित, नितिन, विनय

यू मुम्बा

इलीट रीटेन प्लेयर्स – सुरिंदर सिंह, जय भगवन, रिंकू, हैदरअली एक्रामि
रीटेन यंग प्लेयर्स – शिवम्
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रुपेश, सचिन

यूपी योद्धा

इलीट रीटेन प्लेयर्स – प्रदीप नरवाल, नितेश कुमार
रीटेन यंग प्लेयर्स – सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल
एक्सिस्टिंग न्यू यंग प्लेयर्स – अनिल कुमार, महिपाल

Editors pick