Kabaddi
BLR vs DEL Dream11: आज के PKL मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 और ड्रीम11 टीम

BLR vs DEL Dream11: आज के PKL मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 और ड्रीम11 टीम

BLR vs DEL Dream11: पीकेएल 10 में शुक्रवार को पहल मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और दिल्ली दबंग केसी के बीच खेला जाएगा।

PKL 10 BLR vs DEL Dream11: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में अहमदाबाद चरण खत्म हो चुका है और अब मुकाबले बेंगलुरू के कांतीरावा स्टेडियम में शुरु होंगे। यहां आज यानि 8 दिसंबर को पहला मैच बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं। जिसके चलते दोनों में ही जीत के लिए जद्दोजहद होगी।

बेंगलुरू बुल्स ने सीजन में अभी तक दो मैच खेले हैं और टीम ने दोनों में हार का सामना किया है। पिछले मैच में बंगाल ने 30-32 के अंतर से रोमांचक मैच में बेंगलुरू को हरा दिया था इस संस्करण में बुल्स ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है।

उधर, दबंग दिल्ली ने अपना एकमात्र मैच खेला है, लेकिन उन्हें इस मैच में बड़ी हार क सामना करना पड़ा था। पहले मैच में तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली केसी को 42-31 के बड़े अंतर से हराया था।

BLR vs DEL Starting 7: बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली मैच की संभावित 7

बेंगलुरु बुल्स: सौरभ नंदल (कप्तान), अमन, भरत, विकास खंडोला, नीरज नरवाल, विशाल लाथेर और सुरजीत सिंह।

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार (कप्तान), आशु मलिक, मीतू शर्मा, योगेश दहिया, विशाल भारद्वाज, हिम्मत अंतिल और मोहित।

BLR vs DEL Dream11: बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली मैच के लिए ड्रीम11 टीम

डिफेंडर: विशाल लाठर, सौरभ नंदल और अमन

ऑलराउंडर: नीरज नरवाल और आशु मलिक।

रेडर: भरत (उप कप्तान) और नवीन कुमार (कप्तान)।

दोनों टीमों के स्क्वाड

बेंगलुरू बुल्स टीम: सौरभ नंदल (सी), अमन-द्वितीय, सुरजीत सिंह, विशाल, नीरज नरवाल, भरत-द्वितीय, विकास खंडोला, पियोत्र पामुलक, सुंदर, सुशील ओम, एमडी लिटन-अली, अरुलनंथाबाबू, आदित्य शंकर पोवार , अंकित, बंटी, पोनपर्थिबन सुब्रमण्यम, मोनू, रोहित कुमार नंदल, पार्टिक, सचिन नरवाल, अभिषेक सिंह, अक्षित ढुल, यश खत्री, रण सिंह, रक्षित-एस

दबंग दिल्ली टीम: विशाल भारद्वाज, योगेश, आशु मलिक, हिम्मत अंतिल, मोहित, नवीन-कुमार (सी), मीतू महेंदर शर्मा, आशीष, मंजीत-द्वितीय, राहुल कुमार, नितिन चंदेल, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया, आकाश प्रशेर, मनु, बालासाहेब जाधव, सुनील, विक्रांत, विजय कुमार-ए, सूरज पंवार

Editors pick