Football
IND vs PAK: आज होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

IND vs PAK: आज होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

IND vs PAK
एसएएफएफ चैंपियनशिप (SAFF Championship 2023) की शुरुआत आज से होने जा रही है। टीम इंडिया (Indian Football Team) का पहला ही मैच काफी रोमांचक और बड़ा है। ये मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) है। टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से शुरू होगा, फाइनल मैच 4 जुलाई को होगा। इसका आयोजन भारत के बेंगलुरु […]

एसएएफएफ चैंपियनशिप (SAFF Championship 2023) की शुरुआत आज से होने जा रही है। टीम इंडिया (Indian Football Team) का पहला ही मैच काफी रोमांचक और बड़ा है। ये मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) है।

टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से शुरू होगा, फाइनल मैच 4 जुलाई को होगा। इसका आयोजन भारत के बेंगलुरु शहर में हो रहा है। 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप A में शामिल है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, नेपाल और कुवैत हैं। ग्रुप B में लेबनान, मालदीव्स, भूटान और बांग्लादेश शामिल हैं. ग्रुप स्टेज के मैच 21 जून से शुरू होंगे।

IND vs PAK Football : भारत बनाम पाकिस्तान

ग्रुप स्टेज के मुकाबले 28 जून तक खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 12 मैच होंगे। हर ग्रुप में 6-6 मैच खेले जाएंगे। हर टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों से 1-1 मैच खेलेगी। भारत का पहला ही मुकाबला काफी बड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच फुटबॉल का ये महा-मुकाबला 21 जून को शाम को साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम (Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru) में खेला जाएगा।

SAFF Championship 2023 : एसएएफएफ चैंपियनशिप में ग्रुप स्टेज के मैच

नीचे ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की डिटेल दी गई है। 8 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। हर टीम 3-3 मैच खेलेगी। नीचे दोनों ग्रुप के मैचों की डिटेल है। सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम को साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे।

  • कुवैत बनाम नेपाल – 21 जून
  • भारत बनाम पाकिस्तान – 21 जून
  • लेबनान बनाम बांग्लादेश – 22 जून
  • मालदीव्स बनाम भूटान – 22 जून
  • पाकिस्तान बनाम कुवैत – 24 जून
  • भारत बनाम नेपाल – 24 जून
  • बांग्लादेश बनाम मालदीव्स – 25 जून
  • भूटान बनाम लेबनान – 25 जून
  • नेपाल बनाम पाकिस्तान – 27 जून
  • भारत बनाम कुवैत – 27 जून
  • लेबनान बनाम मालदीव्स – 28 जून
  • भूटान बनाम बांग्लादेश – 28 जून

Editors pick