Cricket
Fifa World Cup Final Live: क्रिकेट जगत के लोग भी पहुंचे क़तर, स्टेडियम से लाइव देखेंगे France vs Argentina मुकाबला: Check Out

Fifa World Cup Final Live: क्रिकेट जगत के लोग भी पहुंचे क़तर, स्टेडियम से लाइव देखेंगे France vs Argentina मुकाबला: Check Out

Fifa World Cup Final Live: क्रिकेट जगत के लोग भी पहुंचे क़तर, स्टेडियम से लाइव देखेंगे France vs Argentina मुकाबला: Check Out
Fifa World Cup Final Live: फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina 2022) के बीच खेला जाएगा। पूरी दुनिया में इसका खुमार है, आज एक टीम इस खिताब को जीतेगी (Fifa World Cup 2022 Winner) तो दूसरी टीम का सपना टूटेगा। फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है, और लगातार दूसरी बार खिताब […]

Fifa World Cup Final Live: फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina 2022) के बीच खेला जाएगा। पूरी दुनिया में इसका खुमार है, आज एक टीम इस खिताब को जीतेगी (Fifa World Cup 2022 Winner) तो दूसरी टीम का सपना टूटेगा। फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है, और लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं अर्जेंटीना अपने तीसरे खिताब पर निगाहें गढ़ाए हैं। लुसैल स्टेडियम में कई जानी मानी हस्तियां पहुंचेगी, इसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) समेत क्रिकेट से जुड़े कई लोग होंगे।

फ्रांस भी अपने तीसरे खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी। फ्रांस ने अपना पहला ख़िताब 1998 में जीता था। इस सीजन टीम ने इटली को पेनल्टी में हराकर फाइनल जीता था। उसके बाद पिछले सीजन 2018 में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर दूसरा खिताब जीता।

अर्जेंटीना की बात करें तो टीम ने अपना पहला ख़िताब 1978 में जीता था, तब टीम ने फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराया था। अर्जेंटीना ने दूसरा टाइटल 1986 में वेस्ट जर्मनी को 3-2 से हराकर जीता था। मेस्सी अपने पहले वर्ल्डकप टाइटल की तालाश में हैं। एक बात तय हैं कि मैच टक्कर का होगा।

Fifa World Cup Final Live: क्रिस गेल पहुंचे क़तर

क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर क्रिस गेल उन सितारों में होंगे, जो लुसैल स्टेडियम से फ्रांस बनाम अर्जेंटीना फाइनल मैच देखेंगे। क्रिस गेल क़तर पहुंच गए हैं। क्रिस गेल ने इससे सम्बंधित एक पोस्ट भी किया, और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगातार अपडेट दिया। क्रिस गेल की क़तर के लिए फ्लाइट मिस हो गई थी, लेकिन व्यवस्था कर दूसरी फ्लाइट से क़तर के लिए रवाना हुए।

Fifa World Cup Final 2022: फ्रांस या अर्जेंटीना, कौन उठाएगा 165 करोड़ की वर्ल्डकप ट्रॉफी, भारत से है इसका कनेक्शन

France vs Argentina Final: भारतीय टीम के पूर्व कोच और पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री भी क़तर में हैं। वह भी फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम आ सकते हैं। इनके अलावा भी क्रिकेट जगत से कई लोग इस फाइनल को देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। इससे सम्बंधित अपडेट आप लगातार यहाँ देख पाओगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)

Fifa World Cup 2022 Winner: कौन बनेगा चैंपियन

फ्रांस और अर्जेंटीना में से जो भी चैंपियन बनेगा, ये टीम का तीसरा विश्वकप खिताब होगा। मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच भारतीय समयनुसार आज (रविवार 18 दिसंबर) रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा। इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसमे नोरा फ़तेहि समेत कई सितारों की परफॉरमेंस होगी।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick