Cricket
IPL 2021: Chris Gayle से लेकर MS Dhoni तक, 40 साल से बड़े वो क्रिकेटर जो आईपीएल के हैं सुपस्टार

IPL 2021: Chris Gayle से लेकर MS Dhoni तक, 40 साल से बड़े वो क्रिकेटर जो आईपीएल के हैं सुपस्टार

IPL 2021: Chris Gayle से लेकर MS Dhoni तक, 40 साल से बड़े वो क्रिकेटर जो आईपीएल के हैं सुपस्टार
IPL 2021: Chris Gayle से लेकर MS Dhoni तक, 40 साल से बड़े वो क्रिकेटर जो आईपीएल के हैं सुपस्टार: हाल ही में क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टी20 मुकाबले में 38 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आलोचकों को तो जवाब दिया ही, साथ ही बता दिया कि उम्र एक […]

IPL 2021: Chris Gayle से लेकर MS Dhoni तक, 40 साल से बड़े वो क्रिकेटर जो आईपीएल के हैं सुपस्टार: हाल ही में क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टी20 मुकाबले में 38 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आलोचकों को तो जवाब दिया ही, साथ ही बता दिया कि उम्र एक सिर्फ नंबर है और अगर आपका फॉर्म बरकरार है तो आप किसी भी उम्र में धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल (Chris Gayle IPL 2021) में अपने प्रदर्शन के दम पर ही वेस्ट इंडीज टीम में वापसी की है, उन्होंने बड़ी उम्र के होने के बावजूद आईपीएल लीग में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई, साथ ही अपनी फिटनेस लेवल से भी सभी को प्रभावित किया. क्रिस गेल 42 साल के हैं, और पहले बल्लेबाज जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे किए. क्रिस गेल आईपीएल के भी स्टार है, लेकिन वह अकेले ऐसे प्लेयर नहीं है जो 40 साल से बड़े हैं और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर अभी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं. इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Team) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम भी शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कि एमएस धोनी, क्रिस गेल के साथ और कौन से वो प्लेयर है जो 40 साल से बड़े हैं, और आईपीएल में अभी भी सुपरस्टार है.

IPL 2021: क्रिस गेल आईपीएल

क्रिस गेल आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है, और यहां उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आईपीएल 2020 के शुरूआती मैचों में जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे तब टीम सबसे नीचे पायदान पर थी, लेकिन क्रिस गेल के टीम में शामिल होते ही टीम ने लगातार मैचों में जीत दर्ज की. इतना ही नहीं, क्रिस गेल ने इन मुकाबलों में मैच विनिंग पारियां खेली थी. 42 वर्षीय क्रिस गेल ने 7 मैचों में 288 रन बनाए थे और इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन था. क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 137 से अधिक था, वहीं आईपीएल 2021 में क्रिस गेल ने 8 मैचों में 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए.


यह भी देखें – IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

IPL 2021: एमएस धोनी आईपीएल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में अपना 40 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. पिछले साल जब धोनी से उनके आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था तब उन्होंने इससे इंकार करते फैंस को खासा खुश किया था. आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में शामिल धोनी की बल्लेबाजी पिछले और इस सीजन में अधिक प्रभावी तो नहीं रही, लेकिन कप्तानी और विकेट कीपिंग के मामले में वह लाजवाब रहे. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है. बेशक एमएस धोनी के नाम पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं आई, लेकिन उनका खौफ आज भी गेंदबाजों में रहता है.

यह भी देखें – IPL 2021: वापसी की तैयारी में जुटे श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे संग मुंबई की फिटनेस शिविर में होंगे शामिल

IPL 2021: इमरान ताहिर आईपीएल 

पाकिस्तान मूल के साउथ अफ्रीकी प्लेयर इमरान ताहिर आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, और वह भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जिनकी उम्र 40 से अधिक है. 42 साल के इमरान ताहिर एक अनुभवी गेंदबाज है. इमरान ताहिर को आईपीएल 2021 में अभी सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला, इसमें उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया. अब तक आईपीएल में 59 मैच खेल चुके इमरान ताहिर के नाम कुल 82 विकेट है.

IPL 2021: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह उस लिस्ट में शामिल है, जो सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीम का हिस्सा रहे हैं. हरभजन सिंह आईपीएल 2021 में सीएसके टीम का हिस्सा हैं. 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने आईपीएल में पहले सीजन से जुड़े हैं, और उन्होंने 167 मैच खेल लिए हैं. हरभजन के नाम आईपीएल में 150 विकेट है.

Editors pick