Cricket
IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा
IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा- विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में अब टीमों की संख्या बढ़ने वाली है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) आईपीएल में दो नई टीमें शामिल कर सकता है। दोनों […]

IPL 2022 में होंगी 10 टीमें, लखनऊ बन सकती है नई फ्रैंचाइजी; पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा- विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में अब टीमों की संख्या बढ़ने वाली है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) आईपीएल में दो नई टीमें शामिल कर सकता है। दोनों टीमों में एक टीम अहमदाबाद तय मानी जा रही है। अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया है। इसी को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अहमदाबाद एक टीम हो सकती है।

ये भी पढ़ें- WI vs AUS 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार, लगातार तीसरे T20I मैच में वेस्टइंडीज ने दी शिकस्त

IPL 2022- अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि- टीमें केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जिनमें से अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है एक टीम अहमदाबाद हो सकती है। क्योंकि वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ मेजबानी के लिए तैयार है। वहीं, दूसरी टीम मुझे पुणे नहीं लखनऊ लग रही है। क्योंकि इस टीम के पास भी अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम है और ये भी मेजबानी के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- India Tour of Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की टाइमिंग में किया बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगा मैच

टीमों के पर्स में भी लगभग 5 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की संभावना है। बीसीसीआई लीग के मौजूदा संस्करण के शेष चरण की शुरुआत से पहले दो टीमों की बिक्री की योजना बना रहा है। बता दें, इस सीजन कोरोना के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। अब सीजन के दूसरे फेज का आयोजन UAE में किया जाएगा।

Editors pick