Cricket
IND-W vs ENG-W 3rd T20 Preview: इतिहास रचने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर, आज इंग्लैंड से महामुकाबला

IND-W vs ENG-W 3rd T20 Preview: इतिहास रचने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर, आज इंग्लैंड से महामुकाबला

Ind w vs Eng w T20: इतिहास रचने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर
Ind w vs Eng w T20: इतिहास रचने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर, आज इंग्लैंड से महामुकाबला- Ind w vs Eng w live – हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) बुधवार (14 जुलाई) रात को हीथर नाइट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। टी20 (Ind […]

Ind w vs Eng w T20: इतिहास रचने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर, आज इंग्लैंड से महामुकाबला- Ind w vs Eng w live – हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women
Team) बुधवार (14 जुलाई) रात को हीथर नाइट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। टी20 (Ind w vs Eng w T20) में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत की महिलाएं अंतिम T20I (India vs England Women ) में इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ अपना शीर्ष प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी। उन्होंने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 रन से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: – IND vs ENG W 2nd T20: हारता हुआ मैच जीतकर भारत ने बचाई सीरीज, इंग्लैंड के विजयी रथ को रोका

India vs England Women – दोनों टीमों की बीच ये चौथी टी20 सीरीज है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर 2009-10 में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब हुई थी। इसके बाद 2012 में भारतीय टीम (Indian Women Team) इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब दो मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 2-0 से जीत गई थी। फिर इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर 2108-19 में आई। एक बार फिर भारतीय टीम को निराशा ही हाथ लगी थी। इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।

Ind w vs Eng w live – भारतीय टीम इस जीत के साथ वनडे सीरीज में मिली हार का भी बदला लेने उतरेगी। हालांकि, टी20 सीरीज (Ind w vs Eng w T20) में भी भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 50 ओवर के प्रारूप में टीम की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी से अधिक चिंतित हैं। उनकी नजर न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला एक दिवसीय विश्व कप पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) को अपने पिछले आठ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में से छह में हार झेलनी पड़ी है।

टीम ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा दौरे पर दो मैच गंवाए। एक दिवसीय कप्तान मिताली राज ने तीन अर्धशतक जड़े, लेकिन उनकी पारी की बदौलत सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली जबकि दो मैचों में उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम का कोई फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ

Ind w vs Eng w live – मंधाना ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें काफी चीजों पर काम करना होगा, विशेषकर बल्लेबाजी विभाम में। अगले सात महीने काफी अहम होंगे। हमें अच्छे स्कोर खड़ा करना शुरू करना होगा। अगर मैं एक दिवसीय प्रारूप की बात करूं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार 250-260 से अधिक रन बनाने होंगे, हमें इस पर काम करना होगा। बेशक हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में और अधिक निरंतरता आ सकती है। शायद हमें एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है और फिर चीजें ठीक हो जाएंगी।’’

भारत 2017 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन लार्ड्स पर 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मंधाना ने कहा कि मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज महत्वपूर्ण होगी। भारतीय महिला टीम को सितंबर-अक्तूबर 2021 में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ एक डे-नाइट टेस्ट, तीन एक दिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।

ये भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W: इंग्लैंड दौरे पर दिखा महिला क्रिकेट टीम का जलवा, हासिल की ये तीन उपलब्धियां

India vs England Women- हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम (Indian Women Team) ने दूसरे मैच में अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत आठ रन से जीत दर्ज की। होव में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.4 ओवर में तीन रन आउट सहित छह विकेट 31 रन पर गंवाए। मंधाना ने कहा, ‘‘अंतिम पांच ओवर में हमने जिस तरह वापसी की वह हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के जज्बे को दिखाता है। इस आत्मविश्वास से हमें कल का मैच जीतने के लिए अपना शत प्रतिशत देने में मदद मिलेगी।’’

अंग्रेजी में पढ़ें: IND-W vs ENG-W 3rd T20: India women on cusp of history, Can they beat England women in England for first time in T20

 

Editors pick