Cricket
IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ

IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ

IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ
IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ – शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND-W vs ENG-W Series) में शानदार पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम पर खराब ओपनिंग के दाग को बड़ी आसानी से धोते हुए 38 गेंद में […]

IND-W vs ENG-W Series: शेफाली वर्मा ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटिश मीडिया भी कर रही जमकर तारीफ – शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND-W vs ENG-W Series) में शानदार पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम पर खराब ओपनिंग के दाग को बड़ी आसानी से धोते हुए 38 गेंद में 48 रन बनाए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जमकर तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: 40 साल की उम्र में पहली बार ओलंपिक खेलेंगी तेजस्विनी सावंत, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं गोल्ड

अपने टेस्ट करियर में एक बेहतरीन शुरूआत के बाद वनडे में भी शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने धूम मचा दिया। जिसके बाद ब्रिटिश मीडिया (British Media) में शेफाली के नाम के चर्चे होने शुरू हो गए। विदेश के बड़े मीडिया संस्थानों में से एक बीबीसी ने लिखा है – “यह लड़की कमाल है।” इतना ही नहीं, इसके साथ ही कई अन्य ब्रिटिश मीडिया (British Media) एजेंसी ने भी शेफाली वर्मा के बारे में पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं। इसी क्रम में द गार्जियन ने भी लिखा है कि “शेफाली वर्मा ने भारतीय क्रिकेट में भविष्य के महिला स्टार्स के लिए रास्ते खोल दिए।”

ये भी पढ़ें – नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की सेलेक्शन प्रक्रिया में होगी देरी, सामने आई ये वजह

पहले टी-20 में शेफाली अच्छा नहीं खेल पाई थी। लेकिन इस मैच में शेफाली ने न सिर्फ एक अच्छी पारी खेली, बल्कि उस खिलाड़ी से बदला भी ले लिया जिसने उन्हें पिछले मैच में जीरो पर आउट कर दिया था। बता दें कि पिछले मैच में कैथरीन ब्रंट ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया था। इसका बदला शेफाली ने कैथरीन के ओवर में 5 चौके लगाकर लिया। इस तरह से 38 गेंदों में उन्होंने कुल 48 रन बनाए। लेकिन शेफाली इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गई।

Editors pick