Cricket
India vs South Africa 1st Test: लोकेश राहुल और पहले दिन के खेल पर बोले मयंक अग्रवाल, कहा- जैसा सोचा वही किया

India vs South Africa 1st Test: लोकेश राहुल और पहले दिन के खेल पर बोले मयंक अग्रवाल, कहा- जैसा सोचा वही किया

India vs South Africa 1st Test: लोकेश राहुल और पहले दिन के खेल पर बोले मयंक अग्रवाल, कहा- जैसा सोचा वही किया
India vs South Africa 1st Test: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने योजना बनाई थी, उसी तरह मैदान पर खेला। भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें केएल राहुल 122 रन (KL Rahul) बनाकर […]

India vs South Africa 1st Test: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रविवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने योजना बनाई थी, उसी तरह मैदान पर खेला। भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें केएल राहुल 122 रन (KL Rahul) बनाकर खेल रहे हैं। उनके सलामी जोड़ीदार अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी 40 रन बना लिए।

India vs South Africa 1st Test: अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा- योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें। हम ऐसा कर सके।

उन्होंने कहा- तीन विकेट पर 272 रन के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया। योजना थी कि जो क्रीज पर जम जाए, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया। राहुल (KL Rahul) के शतक के अलावा भारत के लिये भागीदारियां भी अहम रही।

यह भी पढ़ें- खराब शॉट खेलकर आउट हुए Virat Kohli से नाराज फैंस, सोशल मीडिया पर शेयर किए मीम

India vs South Africa 1st Test: Mayank Agarwal कहा- राहुल का शतक जड़ना अहम था। हमने भागीदारियां निभायीं और वो भी अहम थी। उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ। मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्र किये और मध्य विकेट पर भी ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके। यह पूछने पर कि भारत के लिये आदर्श स्कोर क्या होगा तो उन्होंने कहा- हम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना चाहते हैं ताकि खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकें। कल पहला घंटा अहम होगा। अगर हम इसमें अच्छा करते हैं तो हम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पहले टेस्ट में विराट कोहली ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, अजहरुद्दीन और धोनी को पीछे छोड़ा

उन्होंने कहा- शुरू में थोड़ी नमी थी, इससे कुछ गेंद फिसल भी रही थीं लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, यह बेहतर हो गया। कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा- खिलाड़ियों के साथ उकनी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी। (पीटीआई भाषा)

Editors pick