WWE
WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल से पहले यहां देखें सभी घोषित मैचों के संभावित विजेता, जानिए क्या हो सकता है इस प्रीमियम लाइव इवेंट का रिजल्ट

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल से पहले यहां देखें सभी घोषित मैचों के संभावित विजेता, जानिए क्या हो सकता है इस प्रीमियम लाइव इवेंट का रिजल्ट

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल से पहले यहां देखें सभी घोषित मैचों के संभावित विजेता, जानिए क्या हो सकता है इस प्रीमियम लाइव इवेंट का रिजल्ट
WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल का सीधा प्रसारण 3 सितंबर को यूके के कार्डिफ, वेल्स में प्रिन्सिपलिटी स्टेडियम से होगा। जिसके लिए अब तक छह मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें से तीन मुकाबले टाइटल मैच होंगे।जिनके संभावित परिणामों के साथ हम यहां आए हैं तो बिना किसी […]

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: क्लैश एट द कैसल का सीधा प्रसारण 3 सितंबर को यूके के कार्डिफ, वेल्स में प्रिन्सिपलिटी स्टेडियम से होगा। जिसके लिए अब तक छह मैचों की घोषणा की गई है। जिसमें से तीन मुकाबले टाइटल मैच होंगे।जिनके संभावित परिणामों के साथ हम यहां आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं क्लैश एट द कैसल 2022 (Clash at the Castle 2022) के सभी संभावित विजेताओं (Winners) पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Clash at the Castle 2022 Preview: यहां देखें क्लैश एट द कैसल का बिग प्रीव्यू, मैच कार्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की दी गई है पूरी डिटेल्स

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
क्लैश एट द कैसल के मेन इवेंट में रोमन रैंस अपनी अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रयू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ड्रयू और रोमन के बीच यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है।

लेकिन अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में हमें द उसोस और सैमी जेन का दखल देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से ड्रयू इस मैच को हार सकते हैं और रोमन अपने टाइटल को एक बार फिर से रिटेन करते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित विजेता– रोमन रैंस

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन अपने टाइटल को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में शायना बॉस्जलर के खिलाफ डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। लिव का यह डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रीमियम लाइव इवेंट में दूसरा टाइटल डिफेंस है।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में हमें लिव शायना पर जीत हासिल करती हुई नजर आ सकती हैं और सफलता पूर्वक अपने टाइटल को रिटेन कर सकती हैं।

संभावित विजेता– लिव मॉर्गन

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच
इंटरकांटिनेंटल चैंपियन गंथर अपने इस टाइटल को अपने ही देश में शेमस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी शानदार होने की उम्मीद की जा सकती है।

लेकिन अगर इस मैच के विजेता की बात की जाए तो इस मुकाबले में हमें गंथर जीत हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई नहीं चाहेगी कि गंथर अपने ही देश में इस टाइटल को हारें।

संभावित विजेता– गंथर

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: सिक्स विमेंस टैग-टीम मैच
डब्ल्यूडब्ल्यूई क्लैश एट द कैसल में फैंस को एक सिक्स विमेंस टैग-टीम मैच भी देखने को मिलेगा। जहां बेली, डकोटा काई और इयो स्काई की टीम रॉ विमेंस चैंपियन बियांका बिलेयर, असुका और एलेक्सा ब्लिस से टकराएंगी।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में हील सुपरस्टार्स का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। ऐसे में हम बेली, डकोटा काई और इयो स्काई को जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं।

संभावित विजेता– बेली, डकोटा काई और इयो स्काई

ये भी पढ़ें- WWE Clash at the Castle 2022: क्लैश एट द कैसल में Edge करेंगे इस सुपरस्टार के साथ मिलकर The Judgment Day का सामना, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: एज और रे मिस्टीरियो बनाम फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट
इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक और टैग-टीम होने वाला है। जिसमें एज और रे मिस्टीरियो मिलकर द जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का सामना करेंगे। इस मुकाबले को इसी हफ्ते रॉ के दौरान घोषित किया गया था।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच के लिए एज और रे मिस्टीरियो फैंस के पसंदीदा है। ऐसे में हम रे और एज को प्रीस्ट और बैलर पर जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं।

संभावित विजेता- एज और रे मिस्टीरियो

WWE Clash at the Castle 2022 Predictions: सैथ रॉलिंस और रिडल
सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच की यह दुश्मनी समरस्लैम 2022 के पहले से ही चल रही है। समरस्लैम से पहले सैथ ने रिडल पर बुरी तरह से अटैक किया था। जिसकी वजह से सैथ और रिडल के बीच होने वाले मैच को रद्द करना पड़ा था।

लेकिन अब क्लैश एट द कैसल में ये दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे का सामना करने वाला हैं। लेकिन अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में सैथ का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। ऐसे में हम सैथ को रिडल पर जीत हासिल करते हुए देख सकते हैं।

संभावित विजेता– सैथ रॉलिंस

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick