Football
Video: मेसी की शानदार फ्री-किक, अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में इक्वाडोर को 1-0 से हराया

Video: मेसी की शानदार फ्री-किक, अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में इक्वाडोर को 1-0 से हराया

लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में इक्वाडोर के खिलाफ शाानदार फ्री-कक से दिलाई अपनी टीम को जीत।
Messi Free-Kick vs Ecuador: लियोनेल मेसी की शानदार फ्री-किक की मदद से अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 1-0 से दी मात

लियोनेल मेसी ने एक बेहतरीन फ्री-किक से अर्जेंटीना को इक्वाडोर के खिलाफ गुरुवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में 1-0 से जीत दिला दी। मेसी भले ही अगले फीफी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जर्सी में खेलते हुए ना नजर आएं लेकिन वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप मेन ड्रॉ में पहुंचाने के लिए खेले जा रहे क्वॉलिफाइंग राउंड में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

गुरुवार को जब फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में अर्जेंटीना का सामना इक्वाडोर से हुआ तो एक बार फिर मेसी का जादू सिर चढ़कर बोला। अर्जेंटीना के लिए अपना 176वां मैच खेलते हुए मेसी ने इक्वाडोर के खिलाफ एक यादगार फ्री-किक से अर्जेंटीना को 1-0 से जीत दिलाई।

हाल ही में पेरिस सेंट-जर्मेन को छोड़कर अमेरिकन फुटबॉल लीग में मेजर लीग सॉकर के क्लब इंटर-मियामी से जुड़ने वाले मेसी ने इक्वाडोर के खिलाफ मैच में वही किया, जो वह अर्जेंटीना के लिए वर्षों से करते आ रहे हैं।

मेसी ने शानदार फ्री-किक से दिलाई अर्जेंटीना को इक्वाडोर पर जीत

मैच के 78वें मिनट में लाउटारो मार्टिनेज ने अर्जेंटीना के लिए इक्वाडोर के पेनल्टी एरिया से थोड़ा दूर सेंट्रल एरिया में फ्री-किक हासिल की। इस फ्री-किक पर मेसी ने एक शानदार किक लगााई और इक्वाडोर के गोलकीपर हर्नान गैलिंडेज़ के दाएं ओर से गेंद नेट में पहुंचा दी। मेसी द्वारा लगाई गई इस किक पर इक्वाडोर के गोलकीपर के पास कोई जवाब नहीं था।

MLS में इंटर मियामी में शामिल होने के बाद से ही मेसी शानदार फॉर्म में हैं। इस स्टार फुटबॉलर ने पेरिस सेंट-जर्मेन में अपने कड़वे दौर का अंत करने के बाद से ही दमदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने उद्घाटन लीग कप में 7 मैचों में 10 गोल दागते हुए गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता।

वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग अभियान में इक्वाडोर के खिलाफ गोल करने के साथ ही मेसी ने दक्षिण अमेरिकी क्वॉलिफायर में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने के मामले में बार्सिलोना टीम के पूर्व साथी उरूग्वे के लुइस सुआरेज की भी बराबरी कर ली। यह अर्जेंटीना के लिए मेसी का 29वां गोल था।

मेस्सी ने अर्जेंटीना को कतर में फीफा वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन जब भी एक और वर्ल्ड कप (2026 में) खेलने का सवाल उठा तो इसे लेकर संकोच में दिखे हैं। वहीं इक्वाडोर के खिलाफ मुकाबला अर्जेंटीना के लिए मुश्किल दिख रहा था, लेकिन मेसी ने एक बार फिर से अपनी क्षमता के दम पर अर्जेंटीना को जीत दिला दी।

Editors pick