Athletics
भारत vs पाकिस्तान की एक ही दिन में तीन भिड़ंत, तीनों में टीम इंडिया ने मारी बाजी

भारत vs पाकिस्तान की एक ही दिन में तीन भिड़ंत, तीनों में टीम इंडिया ने मारी बाजी

भारत ने 30 सितंबर को पाकिस्तान को स्क्वैश, हॉकी और फुटबॉल के मैचों में दी मात।
Three India vs Pakistan clashes: भारत ने एक ही दिन में पाकिस्तान को दी स्क्वैश, हॉकी और फुटबॉल के मैदानों पर मात

भारतीय फैंस के लिए पाकिस्तान पर जीत का मौका बेहद खास होता है और अगर एक ही दिन में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार जीत मिल जाए तो फिर फैंस का जोश सातवें आसमान पर होगा। शनिवार (30 सितंबर) को ऐसा ही हुआ और भारत ने पाकिस्तान को तीन अलग-अलग खेलों में धूल चटा दी।

भारत ने इनमें से दो जीत पाकिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स के अलग-अलग खेलों में दर् की जबकि एक जीत उसने फुटबॉल के मैदान में हासिल की।

पाकिस्तान को मात देकर भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय मेंस स्क्वैश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स में मेंस स्क्वैश टीम के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता।

भारत के सौरव घोषा, अभय सिंह और महेश मनगांवकर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाते हुए अपने देश को गोल्ड दिलाया।

फाइनल में पहले मैच में भारत के महेश पाकिस्तान के नासिर इकबाल से 11-8, 11-3, 11-2 हार गए थे।

लेकिन इसके बाद सौरव घोषाल ने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिम खान को 11-5, 11-1, 11-3 से मात देते हुए स्कोर 1-1 से बराकर कर दिया।

तीसरे और निर्णायक मैच में अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए भारत को 2-1 से जीत दिला दी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा

पाकिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स में मिली भारतीय हॉकी टीम की ये जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह  (11’ 17’, 33′, 34′) ने 4 गोल दागे जबकि वरुण कुमार (41’, 54′) ने दो गोल और मनदीप सिंह (8′), सुमित  (30’), शमशेर सिंह (46′) और ललित कुमार उपाध्याय (49′) ने एक-एक गोल दागे।

ये हॉकी के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है। यही नहीं ये भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड भी है। साथ ही ये पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल का भी नया रिकॉर्ड है।

भारत ने पाकिस्तान को सैफ कप फाइनल में दी मात

फुटबॉल मैदान में भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए काठमांडू के दशरथ रंगशाला स्टेडियम में खेले गए सैफ (SAFF) U-19 चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से हराते हुए खिताब जीत लिया।

भारतीय फुटबॉल टीम ने पूरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को कोई मौका ही नहीं दिया, हालांकि पहले हाफ में उसे गोल करने का मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे हाफ में मैंगलेंथांग किपगेन के आने से खेल पूरी तरह बदल गया और जल्द ही किंपगेन ने अपना पहला गोल दागा और 85वें मिनट में फ्री-किक से अपना अगला गोल दाग दिया। ग्वग्व्मसर गोयारी द्वारा दागे गए आखिरी गोल में भी किंपगेन का योगदान रहा।

इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदते हुए सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब जीत लिया।

Editors pick