Football
मेसी ने आठवीं बार जीता बैलोन डी’ओर अवार्ड, इस मामले में रोनाल्डो को पछाड़ा

मेसी ने आठवीं बार जीता बैलोन डी’ओर अवार्ड, इस मामले में रोनाल्डो को पछाड़ा

मेसी ने आठवीं बार जीता बैलोन डी’ओर अवार्ड, रोनाल्डो की सोच से भी निकले आगे
Lionel Messi: अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने आठवीं बार बैलन डी'ओर अवार्ड जीता है।

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने आठवीं बार बैलन डी’ओर अवार्ड जीता है। उन्होंने नॉर्वे के यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर और मैनचेस्टर सिटी के तीन बार के विजेता और गर्ड मुलर जीतने वाले एर्लिंग हालैंड को हराकर इस पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया। इंटर मियामी के मेसी ने आखिरी बार 2021 में यह अवार्ड अपने नाम किया था। उन्होंने अर्जेंटीना को 36 वर्षों में अपना पहला फीफा विश्व कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनाम लियोनेल मेस्सी (Cristiano Ronaldo vs Lionel Messi)

इसी के साथ अब मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से 3 बैलन डी’ओर आगे निकल गए हैं। रोनाल्डो ने साल 2017 में अपनी पांच ट्रॉफियों में से आखिरी जीती थी। उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा- मैं इस करियर की कल्पना नहीं कर सकता, जो मैंने किया है। वह सब कुछ जो मैंने हासिल किया है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए खेलने का सौभाग्य मुझे मिला है। इन व्यक्तिगत ट्रॉफियों को जीतना अच्छा है। मेसी ने कहा- कोपा अमेरिका और फिर विश्व कप जीतना करना अद्भुत है।

जानिए, कितना खास है बैलोन डी’ओर पुरस्कार

बता दें, बैलोन डी’ओर फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी को दिए जाने वाला सम्मान है। यह फुटबॉल क्लब और राष्ट्रीय टीम के किसी एक खिलाड़ी को हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

  • दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉल खिलाड़ी ही इसके हकदार हैं।
  • 1956 के बाद से हर साल पुरुषों को इस पुरस्कार से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है।
  • सर्वेश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को 2018 से बैलोन डी’ओर देने की परंपरा शुरू की गई है।
  • 2020 में आई कोविड महामारी के कारण पुरस्कार नहीं दिया जा सका था।

Editors pick