Football
WATCH: रोनाल्डो के सामने लगे मेसी-मेसी के नारे, क्रिस्टियानो का रिएक्शन हुआ वायरल

WATCH: रोनाल्डो के सामने लगे मेसी-मेसी के नारे, क्रिस्टियानो का रिएक्शन हुआ वायरल

WATCH: रोनाल्डो के सामने लगे मेसी-मेसी के नारे, रिएक्शन हुआ वायरल
अल नासर एफसी vs अल एत्तिफाक मैच के दौरान दर्शकों ने मेसी मेसी के नाम के नारे लगाए तो रोनाल्डो ने उंगली दिखाकर उन्हें चुप रहने के लिए कहा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कारण दुनिया भर के फैंस अल नासर एफसी क्लब के मैचों पर भी नजर बनाए रखते हैं। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो की टीम ने अल एत्तिफाक क्लब को 1-0 से हराया। इस मुकाबले में रोनाल्डो काफी चर्चा में रहे, वह रेफरी से और वहां बैठे दर्शकों से नाराज दिखे।

रेफरी से नाराज होने और उन पर चिल्लाने के कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डो को येल्लो कार्ड भी दिखाया गया। रोनाल्डो की टीम के एक गोल को इसलिए नकार दिया गया क्योंकि उसे ऑफ साइड करार दिया गया, इसलिए भी रोनाल्डो नाराज दिखे।

मैच में लगे मेसी मेसी के नारे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कराया चुप !

अल नासर एफसी vs अल एत्तिफाक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से कुछ लोगों ने मेसी मेसी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। रोनाल्डो ने उन्हें नजर अंदाज नहीं किया बल्कि उंगली दिखाकर उन्हें चुप बैठने के लिए कहा। रोनाल्डो इस दौरान गुस्से में नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि बीते रविवार को मेसी ने बैलन डी’ओर (Ballon d’or) जीता, ये उनका आठवां खिताब था। फुटबॉल जगत के सबसे बड़े ख़िताब में शामिल बैलन डी’ओर अवार्ड को रोनाल्डो ने 5 बार जीता है।

मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक और रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल रेफरी से खफा रोनाल्डो ने कैमरा की तरफ देखकर रेफरी को बदलने के लिए इशारा किया, जैसा रेफरी मैच के दौरान प्लेयर के बदले जाने पर करता है।

मेसी ने 2009 में पहली बार बैलन डी’ओर अवार्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने लगातार 3 साल (2010, 2011 और 2012) में ये अवार्ड जीता। उसके बाद उन्होंने 2015, 2019, 2021 और 2023 में इस अवार्ड पर कब्ज़ा जमाया। मेसी सर्वाधिक बैलन डी’ओर अवार्ड जीतने वाले फुटबॉलर हैं, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3 अवार्ड आगे हैं।

हालांकि इसका रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं है, रोनाल्डो कई मामलों में मेसी से आगे हैं। फिर चाहे सोशल मीडिया पर उनके क्रेज, फ़ॉलोअर्स की संख्या, या कमाई रोनाल्डो उनसे आगे हैं।

Editors pick