Football
Lionel messi New Club 2021: बार्सिलोना से अलग हुए मेसी के सामने खड़े हैं ये नए क्लब, देखिए किसमें हो सकते हैं शामिल

Lionel messi New Club 2021: बार्सिलोना से अलग हुए मेसी के सामने खड़े हैं ये नए क्लब, देखिए किसमें हो सकते हैं शामिल

Lionel messi New Club 2021: बार्सिलोना से अलग होकर इस क्लब में जा सकते हैं लियोनल मेसी: लियोनल मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना
Lionel messi New Club 2021: बार्सिलोना से अलग हुए मेसी के सामने खड़े हैं ये नए क्लब, देखिए किसमें हो सकते हैं शामिल: लियोनल मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना (Leo Messi Barcelona Contract) से अलग हो गए हैं। गुरुवार रात क्लब बार्सिलोना एफसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बार्सिलोना से अलग होने के […]

Lionel messi New Club 2021: बार्सिलोना से अलग हुए मेसी के सामने खड़े हैं ये नए क्लब, देखिए किसमें हो सकते हैं शामिल: लियोनल मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना (Leo Messi Barcelona Contract) से अलग हो गए हैं। गुरुवार रात क्लब बार्सिलोना एफसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बार्सिलोना से अलग होने के बाद लियोनल मेसी किस नए क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट करेंगे? इसकी चर्चा तेज हो गई है। लियोनल मेसी की नेमार और पीएसजी क्लब के अन्य प्लेयर्स के साथ फोटो वायरल होने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि मेसी पीएसजी क्लब के साथ अगला अनुबंध कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पीएसजी के साथ और कौन से क्लब लिस्ट में शामिल है, जो मेसी को अपने क्लब में शामिल कर सकते हैं।

Lionel messi New Club 2021: लियोनल मेसी का नया क्लब ?

पीएसजी क्लब FFP रेगुलेशन के आधार पर वित्तीय रूप से मेसी को अपने क्लब में शामिल करे, ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएसजी और मेसी के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा पहले ही हो रही थी। पिछले साल भी जब मेसी के बार्सिलोना क्लब छोड़ने की खबर आई थी, तो मेसी के नए क्लब के रूप में पीएसजी का ही नाम सामने आया था। हालांकि उस समय मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध टूटा नहीं था।

मेसी के नए क्लब के रूप में पीएसजी के बाद दूसरा सबसे बड़ा नाम मैनचेस्टर सिटी एफसी का सामने आ रहा है। मैनचेस्टर सिटी एफसी वित्तीय रूप से मेसी को अपने क्लब में शामिल करने के योग्य नजर भी आ रहा है। इसके बाद रियाल मैड्रिड, एफ सी बायर्न म्यूनिख का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

Lionel messi New Club 2021: वित्तीय कारणों टूटा मेसी और बार्सिलोना का अनुबंध

आपको बता दें कि बार्सिलोना क्लब और लियोनल मेसी के बीच गुरुवार को अनुबंध जारी रखने के लिए एग्रीमेंट होना था, लेकिन आर्थिक रुकावटों के कारण ये अनुबंध नहीं हो सका। जिसके बाद क्लब ने ऐलान किया कि लियोनल मेसी बार्सिलोना क्लब से अलग हो रहे हैं। मेसी सन 2000 में पहली बार इस क्लब से जुड़े थे, और उसके बाद कभी बार्सिलोना से अलग नहीं हुए थे। 21 साल बाद मेसी और बार्सिलोना अलग हुए हैं।

यह भी पढ़ें – Lionel Messi Barcelona: 21 साल बाद बार्सिलोना से अलग हुए लियोनल मेसी, आर्थिक संकट के कारण नहीं हुआ नया करार, Follow live updates

View this post on Instagram

A post shared by FC Barcelona (@fcbarcelona)

बार्सिलोना के लिए खेलते हुए लियोनल मेसी के रिकार्ड्स और अवार्ड्स की सूची
Games – 778
Goals – 672
Ballon d’Or – 6 बार जीते
European Golden Shoe – 6 बार जीते
La Liga Best Player – 6 बार चुने गए
La Liga टाइटल – 10 बार जीते
Copa del Rey – 7 बार जीते
Supercopa de Espana – 7 बारे जीते
UEFA Champions League – 4 बार जीते
UEFA Super Cup – 3 बार जीते
Club World Cup – 3 बार जीते

यह भी पढ़ें –Lionel Messi Next Club: From PSG to Man City, Which clubs lead the race to sign former FC Barcelona star? – Follow for Live Updates-

Editors pick