Football
Lionel Messi: स्टेज पर रोने लगे लियोनल मेसी, बोले- नहीं छोड़ना चाहता था Barcelona, इसके लिए मैंने सबकुछ किया

Lionel Messi: स्टेज पर रोने लगे लियोनल मेसी, बोले- नहीं छोड़ना चाहता था Barcelona, इसके लिए मैंने सबकुछ किया

Lionel Messi: स्टेज पर रोने लगे लियोनल मेसी, बोले- नहीं छोड़ना चाहता था Barcelona, इसके लिए मैंने सबकुछ किया
Lionel Messi: स्टेज पर रोने लगे लियोनल मेसी, बोले- नहीं छोड़ना चाहता था Barcelona, इसके लिए मैंने सबकुछ किया : बार्सिलोना से अलग होने के बाद लियोनल मेसी ने रविवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस (Messi Press Conference) की। मेसी के साथ स्टेज के पास उनकी जीती हुई ट्रॉफियां भी (Messi Trophies List) सजाई गई […]

Lionel Messi: स्टेज पर रोने लगे लियोनल मेसी, बोले- नहीं छोड़ना चाहता था Barcelona, इसके लिए मैंने सबकुछ किया : बार्सिलोना से अलग होने के बाद लियोनल मेसी ने रविवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस (Messi Press Conference) की। मेसी के साथ स्टेज के पास उनकी जीती हुई ट्रॉफियां भी (Messi Trophies List) सजाई गई थी। लियोनल मेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े सवालों पर अपनी बात रखी। मेसी ने बार्सिलोना से अलग होने का कारण बताते हुए, नए क्लब पीएसजी में शामिल होने को लेकर भी जवाब दिया। कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर भी मेसी के फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे।

बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद मेसी का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट

बार्सिलोना से अलग होने के बाद पहली बार लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया। उन्होंने टीम का शुर्किया अदा करते हुए भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा – विदा होना कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन मैं ऐसे तो क्लब से अलग बिलकुल नहीं होना चाहता था। मैं क्लब के साथ खेलते रहना चाहता था, अंत में ऐसा नहीं हो सका। उन सभी लोगों का शुक्रिया जो इतने सालों में मेरे साथ रहे, प्रशंसकों के लिए जिन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार दिया। इस शर्ट के लिए मैंने सबकुछ किया। मैं क्लब से जा रहा हूं, लेकिन अलविदा नहीं है। फिर मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)


Lionel Messi Press Conference – सवालों पर मेसी के जवाब

बार्सिलोना से अलग अलग होने का कारण

मेसी ने कहा: मुझे अपनी सैलरी 50% कम करने को लेकर कहा गया था। इसके अलावा बार्सिलोना ने और कुछ नहीं कहा। सब तैयार तो थे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मैंने अपनी सैलरी बढ़ाकर मांगी थी। यह बिल्कुल गलत है। कहा जा रहा है कि मैंने बार्सिलोना में रहने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। यह बातें जो बाहर लोगों के द्वारा कही जा रही हैं। ये बिल्कुल गलत हैं।

सवाल – क्या आप क्लब में नहीं रहना चाहते थे ?

मेसी ने कहा – बार्सिलोना कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सहमत नहीं हुआ। क्लब जानता था कि La Liga ऐसा नहीं होने देगा, क्योंकि ये असंभव था। जैसा कि अध्यक्ष ने पहले भी कहा था कि बार्सिलोना क्लब पर कर्ज है, और हम इसे आगे नहीं बढ़ा सकते। मुझे अपने करियर पर ध्यान देना था। मैंने बार्सिलोना क्लब में रहने के लिए वो सब किया जो मैं कर सकता था, इसके अलावा और मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।

सवाल – आपके और पीएसजी क्लब के बीच अनुबंध को लेकर कहा जा रहा है?

मेरे बार्सिलोना से अलग होने के बाद से मुझे कई फोन किए गए हैं। हालांकि किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

सवाल – क्या ये आपके लिए मुश्किल समय है ?

मेसी ने कहा – हां, बिल्कुल ये मेरे लिए बहुत मुश्किल समय है। इस क्लब के साथ मेरा सफर आज खत्म हो रहा है। मैं सही बताऊं तो, पिछले साल क्लब को छोड़कर जाना चाहता था, लेकिन अब मैं इस साल बार्सिलोना क्लब में रहना चाहता था। यही वजह है कि ये मेरे लिए बहुत कठिन समय है।


सवाल – क्लब के साथ बिताए समय को कैसे याद कर रहे हैं ?

मेसी ने कहा – ये फैसला लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैंने जब बार्सिलोना क्लब के लिए पहली बार खेला, तब वह पल मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। क्लब के साथ मेरा सफर शानदार रहा, लेकिन मैंने हमेशा उस समय को याद किया है, जब पहली बार मैंने इस क्लब के लिए खेला था।

आप बार्सिलोना को आपके बगैर कैसे देखते हैं ?

ये टीम शानदार है. मेरी जगह कोई अन्य प्लेयर आएगा. खिलाड़ी आते हैं और जाते हैं। लेकिन क्लब महत्वपूर्ण होता है। लोग भी इसको स्वीकार करेंगे, ये अलग लग सकता है लेकिन हां लोग इसको जल्द स्वीकार कर लेंगे।

भावुक हुए मेसी स्टेज पर रोने लगे, लोगों का किया अभिवादन

मेसी के स्टेज पर आने के बाद लोगों ने करीब 1 मिनट 40 सेकंड तक तालियां बजाई। इस दौरान मेसी भावुक हुए और उनकी आंख से आंसू आने लगे। मेसी करीब 1 मिनट और 20 सेकंड तक रोते रहे। फिर उन्होंने अपने आप को संभाला और लोगों का अभिवादन किया।


Messi – लियोनल मेसी स्टेज पर आए तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। मेसी के सामने उनकी पत्नी और बेटा बैठे हुए थे। मेसी ने कहा – सच ये हैं कि हम क्लब को छोड़कर जा रहे हैं, जो मैंने कभी नहीं सोचा था। ये तो बिलकुल नहीं सोचा था कि मैं इस तरह क्लब से अलग हो जाऊंगा। मैंने क्लब के मूल्यों के साथ बड़ा हुआ हूं, मैंने हमेशा विनम्रता और सम्मान के साथ खुद को संभालने की कोशिश की है।

स्टेज पर भावुक हुए लियोनल मेसी रोने लगे

मेसी के समर्थक काफी तादाद में कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर एकत्रित हुए हैं।


बार्सिलोना से अलग हो चुके हैं Lionel Messi

लियोनल मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना (Leo Messi Barcelona Contract) से अलग हो चुके हैं। क्लब ने ही इसकी पुष्टि की थी। दरअसल क्लब और लियोनल मेसी के बीच अनुबंध जारी रखने के लिए एग्रीमेंट होना था, लेकिन आर्थिक रुकावटों के कारण ये अनुबंध नहीं हो सका था।

Lionel Messi Barcelona: 21 सालों से बार्सिलोना के साथ थे मेसी

साल 2000 में मेसी बार्सिलोना के साथ पहली बार जुड़े थे। तब वे जूनियर क्लब में खेले थे। इसके बाद 2003 से 2005 तक बार्सिलोना की बी और सी टीम के लिए खेले। मेसी ने 24 जून 2005 अपने जन्मदिन पर पहली बार बार्सिलोना की सीनियर टीम के साथ अनुबंध किया था। तब से लेकर आज तक लियोनेल मेसी इस क्लब के साथ जुड़े हुए थे। लियोनेल मेसी इस क्लब को ऊंचाइयों पर लेकर गए, तो क्लब ने भी मेसी का साथ पहले कभी नहीं छोड़ा था। देखिए लियोनेल मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ खेलते हुए कैसा रिकॉर्ड रहा, और उनकी क्या उपलब्धियां रहीं।

यह भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: Jofra Archer के लिए बुरी खबर! India vs England Test Series और IPL 2021 के बाद T20 World Cup से भी हुए बाहर

Games – 778
Goals – 672
Ballon d’Or – 6 बार जीते
European Golden Shoe – 6 बार जीते
La Liga Best Player – 6 बार चुने गए
La Liga टाइटल – 10 बार जीते
Copa del Rey – 7 बार जीते
Supercopa de Espana – 7 बारे जीते
UEFA Champions League – 4 बार जीते
UEFA Super Cup – 3 बार जीते
Club World Cup – 3 बार जीते

Lionel Messi Barcelona: बार्सिलोना ने मेसी का किया आभार

बार्सिलोना एफसी ने लियोनल मेसी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा – मेसी अब बार्सिलोना में नहीं रहेंगे, इसका अफसोस दोनों (मेसी और क्लब) को है। एफसी बार्सिलोना क्लब की उन्नति में योगदान देने के लिए मेसी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है। क्लब ने मेसी को भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

View this post on Instagram

A post shared by FC Barcelona (@fcbarcelona)

यह भी पढ़ें- Lionel Messi Transfer: Lionel Messi was ‘shocked’ by FC Barcelona departure announcement

Editors pick