Football
Euro 2020, Semi-Final, ITA vs ESP: लगातार चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप में भिड़ेंगे इटली और स्पेन

Euro 2020, Semi-Final, ITA vs ESP: लगातार चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप में भिड़ेंगे इटली और स्पेन

लगातार चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप में भिड़ेंगे इटली और स्पेन
Euro 2020, Semi-Final, ITA vs ESP, Match Preview – Italy vs Spain : एक को पिछले 32 मैचों में कोई हरा नहीं सका है तो दूसरी 12 मैचों से अपराजेय है. एक ने पिछले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम को आसानी से हराया तो दूसरी को जीत के लिए शूटआउट खेलना पड़ा. खिताब […]

Euro 2020, Semi-Final, ITA vs ESP, Match Preview – Italy vs Spain : एक को पिछले 32 मैचों में कोई हरा नहीं सका है तो दूसरी 12 मैचों से अपराजेय है. एक ने पिछले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम को आसानी से हराया तो दूसरी को जीत के लिए शूटआउट खेलना पड़ा. खिताब की प्रबल दावेदार इटली और स्पेन अब यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में खिताबी भिड़ंत में जगह बनाने के लिए आमने सामने होंगे.

यूरोपीय चैम्पियनशिप (Euro Cup) में लगातार चौथी बार दोनों का सामना होगा और इस बार दाव पर फाइनल में स्थान है. मैच मंगलवार को लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर खेला जाएगा.

इटली ने टॉप रैंकिंग वाली बेल्जियम को म्युनिख में 2-1 से हराया जबकि स्पेन ने सेंट पीटर्सबर्ग में स्विटरजलैंड को पेनल्टी शूटआउट में मात दी. इटली की टीम पिछले 32 मैचों से अपराजेय है जबकि स्पेन ने 12 मैचों में हार का सामना नहीं किया है.

स्पेन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल दागे हैं जबकि इटली ने 11 गोल किए हैं.

दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2018 विश्व कप क्वालीफाइंग दौर में हुआ था. इटली एक मैच में हार और स्पेन के खिलाफ ड्रॉ के बाद इतिहास में दूसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.

दोनों में से कोई टीम आखिरी बार 2012 में फाइनल में पहुंची थी जब स्पेन ने इटली को 4-0 से हराकर यूरो खिताब जीता था.

उस मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों में स्पेन की टीम में मिडफील्डर सर्जियो बस्केट्स हैं जबकि इटली की टीम में डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची और जियोर्जियो चियेलिनी हैं.

इटली ने स्पेन को यूरो 2016 के अंतिम 16 के मैच में हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से रोक दिया था. स्पेन ने इटली को यूरो 2008 क्वार्टर फाइनल में हराया था.

स्पेन के कोच लुई एनरिक 1994 विश्व कप में देश के लिए खेले थे जब क्वार्टर फाइनल में इटली के  डिफेंडर माउरो तासोत्ती ने उनकी नाक तोड़ दी थी. इटली उस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा लेकिन ब्राजील से हार गया था.

इटली के कोच राबर्टो मंचिनी 1994 विश्व कप नहीं खेले थे. वह 2018 में कोच के रूप में ही राष्ट्रीय टीम के साथ लौटे.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Euro 2020- Italy beat Belgium 2-1: Barella और Insigne के गोल ने इटली को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचाया

Editors pick