FIFA WC Qualifiers: कोविड काल में भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिए स्टिमाक ने QFA को धन्यवाद किया
FIFA WC Qualifiers: कोविड काल में भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिए स्टिमाक ने QFA को धन्यवाद किया – भारतीय…

FIFA WC Qualifiers: कोविड काल में भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिए स्टिमाक ने QFA को धन्यवाद किया – भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमाक ने विश्व कप और एशियाई कप क्वालीफायर से पहले अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की अनुमति देने के लिए कतर सरकार और उनके फुटबॉल संघ को शुक्रिया कहा है.
भारत को तीन जून को एशियाई चैम्पियन कतर से खेलना है जिसके बाद उसकी भिड़ंत सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से होगी.
स्टिमाक ने कहा, “यह मुश्किल समय है और सुरक्षा के लिए काफी दिशा निर्देश बनाए गए हैं जिनका हम पालन कर रहे हैं.”
?️ @stimac_igor: We appreciate @QFA for organising these Qualifiers & are aware that they as future hosts of @FIFAWorldCup they have great facilities. Thanks to the Qatari Government for allowing us to come here ?#WCQ ? #BackTheBlue ? #BlueTigers ? #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/X6O6OnpamH
— Indian Football Team (@IndianFootball) May 29, 2021
कोच ने कहा, “मैं कतर सरकार को बड़ा शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में हमें दोहा में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी और कतर फुटबॉल संघ का भी जो ऐसे मुश्किल समय में हमारी मेजबानी कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “कतर फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा और हम सभी जानते हैं कि उनके पास यहां फुटबॉल टीमों के लिए कुछ शानदार सुविधाएं हैं.”
विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम चीन में होने वाले 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य बनाए होगी.
स्टिमाक को आगामी मैचों में टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. उन्होंने कहा, “हमें खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कुछ भी अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है. वो काफी पेशेवर हैं और मुझे उनका मनोबल बढ़ाने में कोई समस्या नहीं है.”
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – FIFA World Cup Qualifiers: कतर फुटबॉल संघ से निराश कोच इगोर स्टिमाक ने कहा, बेहतर सहयोग की उम्मीद थी