Football
FIFA World Cup Qualifers: भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम से हुए अलग!

FIFA World Cup Qualifers: भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम से हुए अलग!

FIFA World Cup Qualifers: भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम से हुए अलग
FIFA World Cup Qualifers: भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम से हुए अलग: भारतीय फुटबॉल टीम में मिडफील्ड पोजीशन पर खेलने वाले अनिरुद्ध थापा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह टीम से अलग होकर होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन है. आपको बता दें कि अनिरुद्ध वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैचों के लिए […]

FIFA World Cup Qualifers: भारतीय मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम से हुए अलग: भारतीय फुटबॉल टीम में मिडफील्ड पोजीशन पर खेलने वाले अनिरुद्ध थापा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह टीम से अलग होकर होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन है. आपको बता दें कि अनिरुद्ध वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ दोहा में हैं. अनिरुद्ध थापा की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी.

इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम को वर्ल्ड कप और एशिया कप के क्वालीफायर मैच में कतर के विरुद्ध खेली थी, बेशक टीम इंडिया ने 1-0 से हार गई थी लेकिन टीम इंडिया के प्रदर्शन ने सभी फैंस को उत्साहित किया था. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने शनिवार को पीटीआई से कहा, हां, अनिरूद्ध थापा कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं और वह टीम के अन्य सदस्यों से अलग रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- WTC Final: भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास, मैदान पर पहुंचकर प्लेयर ने शेयर किया VIDEO

चेन्नयिन एफसी के 23 वर्षीय प्लेयर अनिरुद्ध थापा की कुछ दिनों बाद दोबारा कोरोना जांच की जाएगी. आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम पहले ही वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो चुका है. लेकिन टीम की 2023 एशियाई कप के लिये उम्मीद बरकरार है. ग्रुप ई तालिका में देश छह मैचों में तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. अभी भारतीय फुटबॉल टीम को 7 और 15 जून को दो और मैच खेलने हैं.

Editors pick