Football
FIFA World Cup 2022: केरल में दिखा फुटबॉल के प्रति गजब प्यार, वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस ने खरीदा 23 लाख रूपए का घर

FIFA World Cup 2022: केरल में दिखा फुटबॉल के प्रति गजब प्यार, वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस ने खरीदा 23 लाख रूपए का घर

FIFA World Cup 2022: केरल में दिखा फुटबॉल के प्रति गजब प्यार, वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस ने खरीदा 23 लाख रूपए का घर
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) की शुरुआत 20 नवंबर यानी रविवार से कतर (Qatar) में हो गई है। लेकिन इस बीच फुटबॉल (Football) के प्रति प्रेमियों के बीच गजब प्यार देखने को मिला है। फीफा विश्व कप में भले ही भारत न खेल रहा हो लेकिन इसको लेकर दीवानगी […]

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) की शुरुआत 20 नवंबर यानी रविवार से कतर (Qatar) में हो गई है। लेकिन इस बीच फुटबॉल (Football) के प्रति प्रेमियों के बीच गजब प्यार देखने को मिला है। फीफा विश्व कप में भले ही भारत न खेल रहा हो लेकिन इसको लेकर दीवानगी कम नहीं है। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि केरल (Kerala) के कोच्चि में कुछ फ़ुटबाल फैंस ने फीफा वर्ल्ड कप को देखने के लिए 23 लाख रुपये की कीमत का एक घर ख़रीदा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

गौरतलब है कि, कोच्चि जिले के मुंडक्कमुगल गांव के 17 फुटबॉल फैन्स ने अपने शहर में घर फुटबॉल मुकाबलों को देखने ले लिए घर ही खरीद डाला। सिर्फ इसलिए क्योंकि वे सभी एक साथ बैठकर मुकाबले देख सके। इस घर की क़ीमत 23 लाख रुपये की बताई जा रही है। इसके लिए इन सभी फैन्स ने पैसे खर्च किए है। इतना ही नहीं, इन सभी ने ख़रीदे हुए घर को ब्राजील, अर्जेंटीना और पुर्तगाल के रंग में रंगा है। विशेष रूप से इनमें से कोई अर्जेंटीना के जादूगर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का फैन है तो कोई पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का। इसके अलावा इन फुटबॉल प्रशंसकों ने कई अन्य खिलाड़ियों और टीमों का कटआउट भी घर पर लगा रखा है।

FIFA World Cup 2022: कुछ अगल करने की थी सोच

मीडिया से बात करते हुए एक फैन्स ने कहा, हमने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ खास करने का सोचा था। हममें से 17 लोगों ने इस घर को पहले से ही 23 लाख रुपये में खरीदा था। इसे फीफा टीमों के झंडों से सजाया गया है। हमने इस घर में एक बड़ा टीवी भी लगाया है जहां हम सभी एक साथ बैठकर मुकाबलों का आनंद लेंगे। फैंस ने आगे बताया कि हम 17 लोग, हर शाम यहां इकट्ठे होते थे। इस बीच, घर के मालिक ने इस संपत्ति को बेचने की योजना बनाई। तो हमने सोचा, क्यों न इस घर को खरीदा जाए? हम अब एक साथ बैठ सकते हैं और एक साथ विश्व कप देख सकते हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick