Football
वर्ल्ड कप विजेता स्पेनिश महिला फुटबॉलर को जबरन किया किस, लताड़ लगने पर फेडेरशन चीफ ने मांगी माफी

वर्ल्ड कप विजेता स्पेनिश महिला फुटबॉलर को जबरन किया किस, लताड़ लगने पर फेडेरशन चीफ ने मांगी माफी

स्पेनिश महिला फुटबॉलर को जबरन किया किस, फेडेरशन चीफ ने मांगी माफी
स्पेनिश फुटबॉल फेडेरशन के चीफ लुइस रुबियल्स ने फीफा वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ी जेनी हर्मोसो को जबरन किस किया।

FIFA Women’s World Cup Kiss Controversy: फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 में स्पेन की टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। एक तरफ स्पेनिश टीम अपनी इस जीत का जश्न मना रही थी, तो दूसरी ओर एक ऐसी शर्मनाक घटना घटी, जिसकी आलोचना अब पूरी दुनिया कर रही है। दरअसल, स्पेनिश फुटबॉल फेडेरशन के चीफ लुइस रुबियल्स ने महिला खिलाड़ी जेनी हर्मोसो को जबरन किस किया। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में भी फेडरेशन के चीफ को लेकर काफी आलोचनाएं हुई। हालांकि, इतनी आलोचनाओं के बाद लुइस रुबियल्स ने माफी मांगी है।

रुबियल्स ने महासंघ द्वारा भेजे गए एक वीडियो बयान में कहा, “निश्चित रूप से मैं गलत था, मुझे स्वीकार करना होगा। यह अधिकतम प्रवाह के समय में बुरे इरादे के बिना किया गया।”

यह घटना तब हुई जब महासंघ के अध्यक्ष रुबियल्स रविवार को फाइनल में इंग्लैंड पर 1-0 की जीत के बाद स्पेनिश टीम को स्वर्ण पदक से सम्मानित कर रहे थे। लुईस रुबियल्स ने स्पेन की स्ट्राइकर जेनी हर्मोसो से मिलते ही गले लगा लिया। यह हालांकि थोड़ा अजीब दिख रहा है क्यों वह महिला खिलाड़ी को लगभग दबोचते दिख रहे हैं। इसके बाद सिर को दोनों हाथों से पकड़कर जबरदस्ती किस किया।

इस चुंबन के बाद, एल मुंडो अखबार और अन्य मीडिया स्रोतों द्वारा इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर साझा किए गए वीडियो फुटेज से पता चला कि हर्मोसो ने लॉकर रूम में अपने साथियों को अपनी परेशानी बताई और कहा कि उसने इस इशारे की सराहना नहीं की।

आपको बता दें कि रुबियल्स विवादों से दूर रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं। अतीत में उन पर स्पेनिश टीमों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों का आरोप लगाया जा चुका है। यही नहीं, उनपर एफए के पैसे से अय्याशी करने के आरोप भी लगे हैं। अब इस मामले ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick