Football
Cristiano Ronaldo के बयान से मचा बवाल, सऊदी लीग को बताया लीग1 से बेहतर

Cristiano Ronaldo के बयान से मचा बवाल, सऊदी लीग को बताया लीग1 से बेहतर

Cristiano Ronaldo
Al Nassr FC में खेलने को लेकर रोनाल्डो ने कहा, "सऊदी प्रो लीग दुनिया की टॉप 3 लीग में शामिल होगी। सऊदी के लोग गर्व महसूस करेंगे।"

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दावा किया है कि सऊदी प्रो लीग पहले से ही फ्रांस की प्रमुख घरेलू लीग से बेहतर स्तर पर है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग इस स्टेटमेंट को उनके प्रतिद्वंदी लियोनेल मेस्सी से जोड़ रहे हैं। जो पीएसजी के लिए 2 सीजन खेले और दोनों सीजन लीग1 ख़िताब जीता। इसलिए इस स्टेटमेंट को मेस्सी पर कटाक्ष माना जा रहा है। फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि रोनाल्डो मेस्सी से चिढ़ते हैं, इसलिए लीग1 को लेकर ऐसा कहा।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ग्लोब सॉकर अवार्ड्स सेरेमनी में कहा, “सऊदी लीग लीग1 से ख़राब तो नहीं है। 1 साल का समय बिताने के बाद मैं कह सकता हूं कि यहां पर लीग 1 से अधिक प्रतिस्पर्धा है। हम फ्रेंच लीग से पहले ही काफी बेहतर है।”

Al Nassr FC में खेलने को लेकर रोनाल्डो ने कहा, “इस क्लब में आकर मैं काफी खुश हूं, ये एक अच्छा मूव था। सऊदी प्रोसेस में है, समय लगेगा लेकिन स्टेप बाय स्टेप ये लीग टॉप लेवल पर जाएगी। मुझे लगता है कि सऊदी प्रो लीग दुनिया की टॉप 3 लीग में शामिल होगी। सऊदी के लोग गर्व महसूस करेंगे।”

Editors pick