Football
Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Cristiano Ronaldo International Caps
आज यूईएफए यूरो क्वालिफाइंग में पुर्तगाल और आइसलैंड (Portugal vs Iceland Football) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमे क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक मात्र गोल दागा। पुर्तगाल ने आइसलैंड को 1-0 से मात दी। मैच जब शुरू हुआ तो रोनाल्डो को फूलों का गुलदस्ता देकर उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी गई। जैसे […]

आज यूईएफए यूरो क्वालिफाइंग में पुर्तगाल और आइसलैंड (Portugal vs Iceland Football) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमे क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक मात्र गोल दागा। पुर्तगाल ने आइसलैंड को 1-0 से मात दी। मैच जब शुरू हुआ तो रोनाल्डो को फूलों का गुलदस्ता देकर उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी गई। जैसे ही वह मैदान पर खेलने उतरे, उन्होंने फुटबॉल जगत में इतिहास रच दिया। रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच (Most international caps football) खेलने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।

पुर्तगाल फुटबॉल टीम और आइसलैंड के बीच मैच रोमांचक चल रहा था। वैसे इससे पहले मैच में भी पुर्तगाल अच्छा खेल रही थी लेकिन प्रयास को गोल में तब्दील नहीं कर पा रही थी। 72 प्रतिशत बॉल पर नियंत्रण पुर्तगाल का था। पुर्तगाल ने 3 बार लक्ष्य पर शॉट मारे जबकि सिर्फ 1 बार आइसलैंड लक्ष्य पर शॉट मार सकी।

Cristiano Ronaldo ने आखिरी मिनट में किया गोल

90 मिनट का समय खत्म होने में कुछ सेकंड बचे हुए थे, तब रोनाल्डो का जादू चला और उन्होंने बता दिया कि वो क्यों दुनिया के नंबर 1 फुटबॉलर है। रोनाल्डो ने 89वें मिनट में गोल दागा। VAR समीक्षा के बाद पुर्तगाल को गोल दिया गया, जिसके बाद तो रोनाल्डो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। आप यहाँ दिए गए वीडियो में देख सकते हो कि रेफरी के गोल देने के बाद रोनाल्डो किस तरह खुश हुए।

Cristiano Ronaldo International Caps

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर 1204 मैच खेल लिए हैं, 38 साल के रोनाल्डो आज भी पूरी तरह फिट नजर आते हैं। रोनाल्डो अभी Al Nassr क्लब के लिए खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो आइसलैंड के खिलाफ हुआ ये मैच रोनाल्डो का 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।

क्लब की बात करें तो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा मैच रियल मेड्रिड के लिए खेले हैं। रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए 438 मैच खेले। इसके बाद उन्होंने 346 मैच मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले।

Editors pick