Football
Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out
Pele Death: ब्राजिल (Brazil) के फुटबॉलर (Football) स्टार प्लेयर पेले (Pele) का 82 साल की उम्र में 30 दिसंबर को निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। पेले को ब्राजिल ही नहीं बल्कि दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक गिना जाता है। वे पिछले कुछ समय से कोलन […]

Pele Death: ब्राजिल (Brazil) के फुटबॉलर (Football) स्टार प्लेयर पेले (Pele) का 82 साल की उम्र में 30 दिसंबर को निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। पेले को ब्राजिल ही नहीं बल्कि दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक गिना जाता है। वे पिछले कुछ समय से कोलन कैंसर (Colon Cancer) के कारण अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। खेल से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए insidesport.in पर क्लिक करें।

बता दें कि, पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी शेयर करते लिखा, ” हम जो कुछ भी हैं, वो आपकी बदौलत हैं। हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस। दरअसल, पेले को 2021 में ट्यूमर का पता चला था और तब से वो कीमोथेरेपी ले रहे थे।

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out
Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

वहीं फीफा वर्ल्डकप में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर उन्होंने बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बापे को भी फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए शुभकामनाएं दी थी। तीन बार वर्ल्डकप जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पेले को सांस संबंधी दिक्कतें थीं जिसका इलाज चल रहा था।

कम उम्र से शुरु किया फुटबॉल खेलना

पेले ने फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में बहुत कम उम्र से अपना करियर शुरु कर दिया था। महज 15 साल की उम्र में सांतोस की तरफ से उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरु किया था और 16 साल की उम्र में ब्राजील की नेशनल टीम में शामिल हो गए थे।

पेले के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड

पेले के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड भी हैं जो उन्होंने अपने करियर के दौरान बनाए थे। पेले ने अपने करियर में 1279 गोल दागे तो वहीं 3 फीफा वर्ल्डकप भी अपने देश के लिए जीते। इसके अलावा पेले ने 6 ब्राजीलियाई लीग खिताब अपने नाम करने का कारनामा भी किया। दो बार कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता। फुटबॉल जगत के बेताज बादशाह दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पेले ने अपने करियर के 1366 मैचों में कुल 1281 गोल दागे। उनका गोल औसत 0.94 प्रति मैच था जिसे फुटबॉल जगत में बेहतरीन माना जाता है। साथ ही बता दें कि, वो दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने तीन बार वर्ल्डकप जीता।

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out
Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि पेले का असली नाम एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो था, लेकिन दुनिया ने उन्हें पेले के नाम से जाना। 23 अक्टूबर 1940 को ब्राजील के ट्रेस कोराकोएस में जन्में पेले को फीफा द्वारा द ग्रेटेस्ट टाइटल से नवाजा गया। अपनी जिंदगी में पेले ने तीन शादियां की जिनसे उन्हें कुल सात बच्चे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick