Cricket
उनमुक्त चंद का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड का दिग्गज ऑलराउंडर यूएसए के लिए करेगा कमबैक

उनमुक्त चंद का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड का दिग्गज ऑलराउंडर यूएसए के लिए करेगा कमबैक

यूएसए ने कनाडा के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसमें कोरी एंडरसन को जगह दी गई है।

यूएसए ने कनाडा के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए संशोधित टीम जारी कर दी है। यह टीम अमेरिकी क्रिकेट के नए युग का एक संकेत देती हुई नजर आ रही है। खास बात यह है कि टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है।

पांच साल के अंतराल के बाद कोरी अपनी जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं। एंडरसन ने कीवी टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2018 में खेला था और इसके बाद 2020 में वह अमेरिका चले गए थे। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने यहां अपनी रन बनाने और गेंदबाजी की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है।

2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड का आगाज हो रहा है, जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं। ऐसे में यूएसए के इस स्क्वॉड को आगामी मेगा इवेंट के नजरिए से भी अहमियत दी जा रही है।

टूटा उनमुक्त चंद का सपना?

यूएसए की इस टीम में हालिया प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है, जबकि भारतीय मूल के उनमुक्त चंद को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कोरी एंडरसन ने यहां माइनर क्रिकेट लीग में 28 पारियों में 146 स्ट्राइक रेट से 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्मुक्त चंद, 1500 से अधिक रनों के साथ लीग के रन चार्ट में शीर्ष पर रहने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किए गए।

यह भी देखेंः RCB Vs KKR मैच से पहले शेन वॉटसन ने की विराट कोहली से मुलाकात, दिया खास तोहफा

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यूएसए का स्क्वॉड

यूएसए टी20 टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टश केनजिगे, मिलिंद कुमार , नीतीश कुमार, उस्मान रफीक।

Editors pick