Cricket
बातों-बातों में सुनील गावस्कर का रोहित-कोहली पर कटाक्ष, कहा- ‘सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से हो छुट्टी’

बातों-बातों में सुनील गावस्कर का रोहित-कोहली पर कटाक्ष, कहा- ‘सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से हो छुट्टी’

बातों-बातों में सुनील गावस्कर का रोहित-कोहली पर कटाक्ष, कहा- ‘सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से हो छुट्टी’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सिलेक्शन कमेटी से खुश नहीं हैं। दरअसल, गावस्कर का कहना है कि युवा क्रिकेटरों को मौका देना....

अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा (India Tour of West Indies) करेगी। जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। वहीं हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की करारी हार के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उमेश यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। इन सब के बीच भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सिलेक्शन कमेटी से खुश नहीं हैं। दरअसल, गावस्कर का कहना है कि वेस्टइंडीज दौरा चयनकर्ताओं के लिए युवा क्रिकेटरों की ओर देखने और डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ क्रिकेटरों को ब्रेक देने का अच्छा मौका था।

भारतीय पूर्व दिग्गज ने इंडिया टुडे से बातचीत कहते हुए कहा, क्रिकेटरों की अगली कतार को देखने और परखने का ये बेहद ही अच्छा मौका था। क्योंकि अगर कोई दौरा था जहां आप कुछ तरह के प्रयोग कर सकते थे तो वो वेस्टइंडीज अब पहले जैसी ताकतवर टीम नहीं है। इसलिए इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था।

हालांकि, गावस्कर ने विशेष रूप से किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया। लेकिन ये स्पष्ट था कि वो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में बात कर रहे थे। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

फिलहाल, टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। जहां टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

Editors pick