Cricket
SRH vs MI Pitch Report: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SRH vs MI Pitch Report: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

SRH vs MI Pitch Report: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
IPL 2024 SRH vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला बुधवार सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

IPL 2024 SRH vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला बुधवार सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेलने उतरेंगी। चलिए जानते हैं हैदराबाद की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज़ादा मदद।

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम हैदराबाद की पिच लाल और काली मिट्‌टी के मिश्रण से बनी है। ऐसे में यह बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए असरदार साबित होती है। हांलांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है और गेंद अच्छी तरह घूमती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अधिक मशक्कत करनी होती है। टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती हैं।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत। सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेद सुब्रमण्यम।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

Editors pick