Cricket
‘हां भैया क्या हाल है’ भीड़ के बीच संजू सैमसन ने उठाया फैन का फोन, रॉयल्स कप्तान ने फिर जीता दिल- Video

‘हां भैया क्या हाल है’ भीड़ के बीच संजू सैमसन ने उठाया फैन का फोन, रॉयल्स कप्तान ने फिर जीता दिल- Video

‘हां भैया क्या हाल है’ भीड़ के बीच संजू सैमसन ने उठाया फैन का फोन, रॉयल्स कप्तान ने फिर जीता दिल- Video
आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) चर्चाओं में है। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोन पर एक फैन से बात करते हुए […]

आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) चर्चाओं में है। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोन पर एक फैन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, संजू फैंस के साथ फोटो खींचवाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस फोन से वो सेल्फी क्लिक कर रहे थे उस पर अचानक फोन कॉल आया। कई फैन्स ने इस फोन कॉल को काटने को कहा, लेकिन संजू ने फोन उठा लिया। उसके बाद फोन के मालिक ने कहा कि संजू भैया बोल रहे हैं… बोलो संजू भैया। फिर क्या था संजू सैमसन ने भी रिप्लाई करते हुए बात करते हुए कहा कि, हां भईया क्या हाल है। जिसके बाद वहां मौजूद फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा, मैसेज से ज्यादा कॉल करें, क्या पता संजू कब आपका कॉल उठा लें।

वहीं संजू सैमसन की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। जिस कारण वो नंबर एक से तीन पर आ गए हैं। फिलहाल, इस साल भी रॉयल्स की टीम धाकड़ प्रदर्शन कर रही है। अभी तक के खेले गए 7 मुकाबलों में टीम ने चार मैच अपने नाम किए हैं।

इसलिए इस बार राजस्थान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स से अपना पिछला बदला लेने को तैयार होगी। गौरतलब है कि, आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच पहले भी मुकाबला हो चुका है। जो चेन्नई के घर पर खेला गया था और सीएसके ने ही इसे अपने नाम किया था।

क्रिकेट समाचार और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick