Cricket
Rohit Sharma ODI Captain: न सोशल मीडिया पर पोस्ट, न कोई बयान, क्या रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खफा हैं विराट कोहली?

Rohit Sharma ODI Captain: न सोशल मीडिया पर पोस्ट, न कोई बयान, क्या रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खफा हैं विराट कोहली?

Rohit Sharma ODI Captain-India Tour of South Africa, Virat vs Rohit, IND vs SA: क्या रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खफा हैं Virat Kohli?
Rohit Sharma ODI Captain-India Tour of South Africa (IND vs SA), Virat vs Rohit: रोहित शर्मा टी20 के बाद अब वनडे के भी कप्तान बन गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को की थी। हैरानी की बात है कि उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का कोई बयान इस पर […]

Rohit Sharma ODI Captain-India Tour of South Africa (IND vs SA), Virat vs Rohit: रोहित शर्मा टी20 के बाद अब वनडे के भी कप्तान बन गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को की थी। हैरानी की बात है कि उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का कोई बयान इस पर नहीं आया है और न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कोई पोस्ट किया है। मतलब यह है कि कोहली ने अब तक सार्वजनिक तौर पर रोहित को बधाई नहीं दी है। इसके बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित के कप्तान बनने से कोहली खफा है? खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Tour of South Africa: कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कहा था कि वो टी20 में टूर्नामेंट के बाद कप्तान नहीं रहेंगे। उस समय ही यह लग गया था कि कोहली अब वनडे में भी कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में आखिरी बार वनडे में टीम की कमान संभाली थी तब टीम इंडिया को जीत मिली थी।

रोहित ने की कोहली तारीफ, लेकिन विराट चुप
Rohit Sharma ODI Captain: इंटरव्यू में कहा कि कोहली (Virat Kohli) अभी भी टीम के लीडर हैं। वे उन खिलाड़ियों में हैं जिनका रिकॉर्ड शानदार है। रोहित ने कहा, “टीम में कोहली के जैसे बल्लेबाज की हमेशा जरूरत होती है। टी20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत होना जरदस्त और अवास्तविक है। जाहिर है, अपने अनुभव के साथ कोहली ने कई बार बल्लेबाजी करते हुए भारत को कठिन परिस्थितियों से उबारा है। उनके तरह की बल्लेबाज की जरूरत है। साथ ही वह अभी भी टीम के लीडर हैं। अगर आप इन सब चीजों को एक साथ रखें तो चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे। उनकी उपस्थिति टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

दो पोस्ट कर चुके हैं कोहली, लेकिन रोहित को नहीं दी बधाई
India Tour of South Africa: रोहित का यह बयान सोशल मीडिया पर सामने आ गया है, लेकिन कोहली ने उन्हें बधाई नहीं दी है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक मोटरसाइकिल का विज्ञापन पोस्ट किया, लेकिन रोहित को बधाई नहीं दिया है। विराट और रोहित को लेकर पहले भी कई बार विवाद वाली खबरें सामने आ चुकी हैं। फैंस को एक बार फिर ये लग रहा है कि कप्तानी से हटाने के बाद कोहली नाराज हैं और इसलिए रोहित को बधाई नहीं दिया है।

आरसीबी की टीम ने भी दिया कोहली का साथ
Virat vs Rohit: कोहली के अलावा उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी रोहित को बधाई नहीं दी है। आरसीबी ने टीम सिलेक्शन को लेकर पोस्ट किया। कोहली की तारीफ में तीन पोस्ट किए, लेकिन रोहित को बधाई नहीं दिया। यहां तक कि रोहित की टीम मुंबई इंडियंस के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स ने बधाई दी, लेकिन आरसीबी अब तक एक भी पोस्ट नहीं कर सका। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी रोहित को बधाई दी।

रोहित-कोहली में पहले भी दरार की खबर आई थी सामने
Virat vs Rohit: पहले भी रोहित और विराट के बीच विवाद की खबर सामने आ चुकी हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोनों के बीच दरार की खबर सामने आई थी। तब कोहली ने इसे बकवास बताया था, लेकिन रोहित के एक ट्वीट ने सबकुछ सामने रख दिया था। वर्ल्ड कप के बाद टीम के वेस्टइंडीज जाने से पहले रोहित ने ट्वीट कर विवादों को हवा दी थी।

उन्होंने लिखा था, “मैं बस अपनी टीम के लिए खेलने नहीं उतरता। मैं अपने देश के लिए खेलने निकलता हूं। हम झूठ दिखाते हैं और आंकड़ों को नजरअंदाज करते हैं। हम सभी अच्‍छी चीजों को देखकर अंधे हो जाते हैं और अच्‍छी चीज देखकर अपने मन में कुछ पका लेते हैं।” आपको बता दें कि विराट को इंस्टाग्राम अनफॉलो करने के अलावा वो अनुष्का को भी अनफॉलो कर चुके हैं।

India ODI Captain- बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाने का फैसला क्यों किया?

  • 50 ओवरों का क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में खेला जाएगा और उससे पहले 2022 में टी20 वर्ल्डकप का होगा जो ऑस्ट्रेलिया में होना है।
  • बीसीसीआई को लगता है कि टी20 और वनडे फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना सही नहीं है। बोर्ड इस पक्ष में था कि टी20 और वनडे का कप्तान एक ही हो।
  • BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से था- तीन फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना बहुत कन्फ्यूजन पैदा करेगा। बोर्ड इसे बहुत सरल बनाना चाहता है।
  • उन्होंने कहा था- हम चाहते हैं कि भारतीय टीम में वनडे और टी20 का कप्तान एक ही हो।

विराट को किया गया बर्खास्त
इनसाइडस्पोर्ट के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के दो शीर्ष अधिकारियों और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को फोन किया और उन्हें एकदिवसीय कप्तानी से हटने के लिए कहा। लेकिन कोहली ने कोई जवाब नहीं दिया। इस कारण उन्हें भारतीय एकदिवसीय कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया।

IND vs SA: बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने फैसला लेने से पहले कोहली और कोच राहुल द्रविड़ दोनों से बात की। एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि कोहली को बोर्ड और चयनकर्ताओं द्वारा इस प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि चयनकर्ता टेस्ट और सफेद गेंद वाली टीमों के बीच नेतृत्व पर पूरी तरह स्पष्टता चाहते थे।

India Tour of South Africa: सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि कोहली के साथ चर्चा मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम के इर्द-गिर्द केंद्रित थी, लेकिन एकदिवसीय कप्तानी की बात सामने आई। उन्हें कहा गया कि उन्हें एकदिवसीय नेतृत्व छोड़ देना चाहिए क्योंकि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में दो कप्तानों का होना समझदारी नहीं थी। लेकिन उन्होंने झुकने से इंकार कर दिया।

IND vs SA: बोर्ड के अधिकारी और चयन समिति के अध्यक्ष अगले 48 घंटों तक कोहली के कॉल का इंतजार करते रहे। लेकिन उनका कॉल नहीं आया। आखिरकार बुधवार शाम को बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की घोषणा की और नीचे सिर्फ एक पंक्ति का उल्लेख किया गया था कि रोहित शर्मा भारत के टी20 के साथ-साथ अब वनडे के भी कप्तान होंगे।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick