Cricket
इशांत शर्मा ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया टीम इंडिया का भविष्य

इशांत शर्मा ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया टीम इंडिया का भविष्य

इशांत शर्मा ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया टीम इंडिया का भविष्य
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशांत शर्मा ने मुकेश कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया का भविष्य का सुपरस्टार बताया है.....

पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा (Ishan Sharma) ने उन तीन तेज गेंदबाजों का जिक्र गिया है जो टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार हैं। इनमें वो तीन खिलाड़ी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं। बता दें, मुकेश कुमार और उमरान मलिक को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

दरअसल, इशांत ने रनवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इन तीन गेंदबाजों के बारे में डिटेल्स में बात की। जिनको अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वो अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अगर आप उनके साथ ठीक से काम करें तो उमरान मलिक लंब समय तक देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। दूसरे पेसर अर्शदीप सिंह हैं जबकि तीसरे नंबर पर मुकेश कुमार को रखा।

बता दें कि, मुकेश कुमार ने आईपीएल के 16वें सीजन में डेब्यू किया था। लेकिन 10 मैचों में 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से 7 विकेट झटके थे। हालांकि, इशांत शर्मा का कहना है कि इन आंकड़ों से परे आपको आंकलन करने की जरूरत है कि उन्होंने किस परिस्थिति में गेंदबाजी की। हर कोई देखता है कि उसने 4 ओवर किए और 50 रन दिए, लेकिन वे ओवर कहां फेंके, ये भी जरूरी हैं।

साथ ही शर्मा ने कहा, “कई लोग मुकेश कुमार की कहानी नहीं जानते हैं। लेकिन मैंने उनके जैसा सरल व्यक्ति नहीं देखा। अगर आप उससे कोई विशेष गेंद फेंकने के लिए कहेंगे, तो वो केवल वही गेंद फेंकेगा। उन्हें मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है। ताकि दबाव की स्थिति आने पर उन्हें पता हो कि कौन सी गेंद डालनी है। आईपीएल में उनके खिलाफ रन बने, क्योंकि उन्होंने कठिन ओवर फेंके।”

Editors pick