Cricket
Rohit Sharma ODI Captain: नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- वे अभी भी हैं लीडर, टीम को उनकी जरूरत

Rohit Sharma ODI Captain: नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- वे अभी भी हैं लीडर, टीम को उनकी जरूरत

Rohit Sharma ODI Captain- India Tour of South Africa: नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने Virat Kohli की जमकर तारीफ की, जानिए क्या कहा
Rohit Sharma ODI Captain-India Tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे का भी कप्तान बना दिया है। रोहित अब लिमिटेड ओवर में विराट कोहली का स्थान लेंगे। आश्चर्यजनक है कि कप्तानी की घोषणा होने के बाद अब तक कोहली ने रोहित शर्मा […]

Rohit Sharma ODI Captain-India Tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे का भी कप्तान बना दिया है। रोहित अब लिमिटेड ओवर में विराट कोहली का स्थान लेंगे। आश्चर्यजनक है कि कप्तानी की घोषणा होने के बाद अब तक कोहली ने रोहित शर्मा को सार्वजनिक तौर पर बधाई नहीं दी है, लेकिन रोहित पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है। एक ताजा इंटरव्यू में रोहित ने कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है और उन्हें टीम का महत्वपूर्ण अंग बताया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Rohit Sharma ODI Captain: रोहित ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोहली (Virat Kohli) अभी भी टीम के लीडर हैं। वे उन खिलाड़ियों में हैं जिनका रिकॉर्ड शानदार है। रोहित ने कहा, “टीम में कोहली के जैसे बल्लेबाज की हमेशा जरूरत होती है। टी20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत होना जबरदस्त और अवास्तविक है।”

रोहित ने इसके आगे कहा, “जाहिर है, अपने अनुभव के साथ कोहली ने कई बार बल्लेबाजी करते हुए भारत को कठिन परिस्थितियों से उबारा है। उनके तरह की बल्लेबाज की जरूरत है। साथ ही वह अभी भी टीम के लीडर हैं। अगर आप इन सब चीजों को एक साथ रखें तो चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे। उनकी उपस्थिति टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

Rohit Sharma ODI Captain: रोहित शर्मा को वनडे कप्तान के तौर पर पहली चुनौती दक्षिण अफ्रीका में मिलेगी। टीम इंडिया को वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का नेतृत्व करेंगे तो वनडे में नए कप्तान रोहित।

आईसीसी ट्रॉफी जीतना सबसे महत्वपूर्ण
India Tour of South Africa: रोहित का मानना है कि आप कितने भी रन या रिकॉर्ड बना लें लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतते हैं तो सब बेकार है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, “जब आप खेलते हैं, तो आपको सबसे बड़ी चीज हासिल करनी होती है। क्रिकेट में यह आईसीसी टूर्नामेंट है। इसलिए जो भी रन या सैकड़ा मैं या कोई भी बनाता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सबसे बड़ी चीज चैंपियनशिप जीतना है।”

ये भी पढ़ें- India Tour of South Africa: क्यों विराट कोहली को भारत के एकदिवसीय कप्तान के पद से बर्खास्त किया गया? जानिए इनसाइड स्टोरी

अपनी कप्तानी को लेकर क्या बोले रोहित?
रोहित ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा, “मेरी कप्तानी का फंडा सही खिलाड़ियों के साथ खेलना है। खिलाड़ियों को लगातार समर्थन देना है। ज्यादातर काम मैदान के बाहर हो जाता है। सही योजना और रणनीति के साथ काम किया जाता है। खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने के साथ मेहनत करना होता है।”

India Tour of South Africa: रोहित शर्मा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी सबसे खराब समय की तैयारी करें। जैसे सेमीफाइनल या फाइनल में या आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 10 रन पर अगर तीन विकेट गिर गए तो हम क्या करेंगे? यही हम अगले 1 साल में तैयार करेंगे। कैसे हमारा मध्य क्रम तैयार हो इस पर काम करना है।”

India ODI Captain- बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाने का फैसला क्यों किया?

  • 50 ओवरों का क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में खेला जाएगा और उससे पहले 2022 में टी20 वर्ल्डकप का होगा जो ऑस्ट्रेलिया में होना है।
  • बीसीसीआई को लगता है कि टी20 और वनडे फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना सही नहीं है। बोर्ड इस पक्ष में था कि टी20 और वनडे का कप्तान एक ही हो।
  • BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा था- तीन फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना बहुत कन्फ्यूजन पैदा करेगा। बोर्ड इसे बहुत सरल बनाना चाहता है।
  • उन्होंने कहा था- हम चाहते हैं कि भारतीय टीम में वनडे और टी20 का कप्तान एक ही हो।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick