Cricket
IND vs WI: रोहित, विराट नहीं आए नजर, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का फोटोशूट- देखें

IND vs WI: रोहित, विराट नहीं आए नजर, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का फोटोशूट- देखें

IND vs WI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (IND vs WI 1st ODI) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए। टीम इंडिया […]

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (IND vs WI 1st ODI) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए।

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आगामी वर्ल्डकप और एशिया कप के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको एशिया कप से पहले खुद को साबित करना है। जिसे प्लेइंग 11 में मौका मिलता है, उसका प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। एशिया कप भी ओडीआई फॉर्मेट में खेला जाएगा, उससे पहले ये भारतीय टीम की आखिरी वनडे सीरीज है। सीरीज के लिए टीम इंडिया के फोटोशूट का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया, उसमे विराट और रोहित नजर नहीं आए।

IND vs WI 1st ODI : गुरुवार को खेला जाएगा पहला वनडे

भारत वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 और आखिरी वनडे 1 अगस्त को होगा। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और शाइ होप आमने सामने होंगे। यहां रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ये देखेंगे कि किसे मौका दिया जाना चाहिए। भारत चाहेगा कि पहले एशिया कप के लिए जो प्लेइंग 11 सोची जा रही है, उस लिहाज से यहां खिलाड़ियों को मौके दें। ये सीरीज वर्ल्डकप की भी तैयारी के रूप में देखी जा रही है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्डकप में जगह नहीं बना पाई। पहली बार है जब विंडीज वर्ल्डकप नहीं खेलेगी।

IND vs WI ODI Squad 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

Editors pick