Cricket
Fifa World Cup 2022 Final Live: राहुल ने बताया- फीफा की वजह से हमारी टीम में भी बंटवारा, फ्रांस बनाम अर्जेंटीना फाइनल देखेगी पूरी क्रिकेट टीम- Video

Fifa World Cup 2022 Final Live: राहुल ने बताया- फीफा की वजह से हमारी टीम में भी बंटवारा, फ्रांस बनाम अर्जेंटीना फाइनल देखेगी पूरी क्रिकेट टीम- Video

Fifa World Cup 2022 Final: भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ बंटवारा, फीफा की वजह से आमने सामने प्लेयर्स, लोकेश राहुल ने बताया: Video
Fifa World Cup 2022 Final Live: भारतीय क्रिकेटर्स फुटबॉल को भी बहुत पसंद करते हैं। एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर लोकेश राहुल, सभी फुटबॉल खेलते भी है। सभी के अपने फेवरेट फुटबॉल प्लेयर भी (Indian Cricketers Favourite Football Player) हैं, जिनको लेकर वह कई बार बोल चुके हैं। आज फ्रांस […]

Fifa World Cup 2022 Final Live: भारतीय क्रिकेटर्स फुटबॉल को भी बहुत पसंद करते हैं। एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर लोकेश राहुल, सभी फुटबॉल खेलते भी है। सभी के अपने फेवरेट फुटबॉल प्लेयर भी (Indian Cricketers Favourite Football Player) हैं, जिनको लेकर वह कई बार बोल चुके हैं। आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्डकप का फाइनल (France vs Argentina Final Live) है, और लोकेश राहुल (KL Rahul) जब बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो उनसे इसको लेकर सवाल किया गया। उन्होंने भी खुलकर जवाब दिया और बताया कि आज हमारी टीम बंटने वाली है।

आज ( रविवार 18 दिसंबर) फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्डकप का फाइनल मैच है। मुकाबले को लेकर भारत में भी बहुत उत्सुकता है, कई जगह हवन आदि हो रहे हैं जबकि भारतीय टीम फाइनल में तो क्या पूरे वर्ल्डकप में नहीं थी। दरअसल मेस्सी की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है, और आज मेस्सी वर्ल्डकप और अपनी टीम के लिए आखरी मैच भी खेलने उतरेंगे। भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल आज प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वो टीमें बाहर हो गई है, जिनको अधिकतर प्लेयर्स सपोर्ट कर रहे थे लेकिन आज हमारी टीम भी बंटने वाली है।

France vs Argentina Final Live: फ्रांस जीते या अर्जेंटीना, किसी को नहीं मिलेगी असली ट्रॉफी, जानिए क्यों बना नया नियम

Fifa World Cup 2022 Final Live: सभी देखें फाइनल, प्लेयर्स भी होंगे आमने सामने !

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से हराया. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे थे। जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राहुल से फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल को लेकर सवाल किया गया। राहुल ने कहा- हमारी टीम में अधिकतर प्लेयर्स जिन फुटबॉल टीमों को सपोर्ट कर रहे थे वो तो बाहर हो चुकी है। लेकिन हां, पांच दिन टेस्ट में थकाने वाले रहे और आज हम फीफा फाइनल मैच देखेंगे। राहुल ने कहा, हम फुटबॉल को चाहते हैं। आप देखते होंगे कि हम अभ्यास में भी फुटबॉल खेलते हैं।

Fifa World Cup 2022 Final Live: क्रिकेट जगत के लोग भी पहुंचे क़तर, स्टेडियम से लाइव देखेंगे France vs Argentina मुकाबला

लोकेश राहुल ने कहा – जरूर आज हमारी टीम थोड़ी बहुत बंटने वाली है। दरअसल वो यहाँ कह रहे हैं कि कुछ प्लेयर्स अर्जेंटीना को स्पोर्ट करेंगे तो कुछ फ्रांस को, इसलिए प्लेयर्स आमने सामने होंगे।

Indian cricketers favourite football player: धोनी को पसंद है मेस्सी

महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेस्सी है, जो अर्जेंटीना टीम के कप्तान हैं। विराट कोहली के फेवरेट फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो हैं, जिनकी टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। रोनाल्डो के बाहर होने के बाद विराट ने एक स्पेशल पोस्ट भी उनको लेकर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हार आपके कद को नहीं दर्शा सकती। इसके अलावा भी वह कई बार अपने फेवरेट प्लेयर के तौर पर रोनाल्डो का नाम ले चुके हैं। मोहम्मद सिराज के फेवरेट प्लेयर भी रोनाल्डो हैं, वह क्रिकेट में विकेट लेने के बाद कई बार उनकी तरह ही सेलिब्रेट करते हैं।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick