Cricket
CSK vs GT: ‘अभी थोड़ा कन्फ्यूजन है’ ऋतुराज की कप्तानी पर चाहर ने दिया बयान

CSK vs GT: ‘अभी थोड़ा कन्फ्यूजन है’ ऋतुराज की कप्तानी पर चाहर ने दिया बयान

IPL 2024 में नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उतरी सीएसके ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की बेहतरीन शुरूआत की है।

CSK vs GT Deepak Chahar: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान के साथ जीत की लय बरकरार रखी है। उन्होंने आरसीबी के बाद अब गुजरात टाइटंस को मात देकर दूसरा मैच भी जीत लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम की लगातार जीत के बाद दीपक चाहर ने एक बयान दिया है। चाहर ने कहा कि अभी मैदान पर कन्फ्यूशन है कि एमएस धोनी की तरफ देखना है या गायकवाड़ की तरफ।

सीएसके ने गुजरात टाइटंस को मुकाबला 63 रनों के अंतर से हराया। इस दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर ने दीपक से चेन्नई के नए कप्तान के बारे में सवाल किया और पूछा कि गेंदबाजी करते समय अब एमएस धोनी या ऋतुराज में से किसकी तरफ देखना पड़ता है।

ऋतुराज ने कहा, “अब मैं दोनों साइड देखता हूं। मैं कन्फ्यूज हो जाता हूं कि कहां देखूं। ऋतुराज अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं।”

दीपक चाहर ने सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए बड़े विकेट दिलाए। उन्होंने टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज रिद्धिमा साहा (21) और शुभमन गिल (8) को आउट कर पवेलियन भेजा।

यह भी देखेंः CSK vs GT: विकेट के पीछे धोनी बने सुपरमैन, लपका सीजन-17 का बेहतरीन कैच-WATCH

यह भी देखेंः CSK vs GT: शिवम दुबे ने तूफानी फिफ्टी जड़ T20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी

यह भी देखेंः IPL 2024: SRH के लिए बुरी खबर, घातक ऑलराउंडर की वापसी में लगेगा समय

चाहर ने कहा, “जब से मैं खेल रहा हूं, मैं पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी कर रहा हूं, इसका आदी हो चुका हूं। बस नए नियमों के साथ अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।”

Editors pick