Cricket
विराट कोहली या बाबर आजम में से कौन अच्छा? शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब

विराट कोहली या बाबर आजम में से कौन अच्छा? शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब

विराट कोहली या बाबर आजम में से कौन अच्छा? शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब
हरभजन सिंह ने जब शोएब अख्तर से पूछा कि दोनों में ज्यादा अच्छा कौन है, जिस पर अख्तर का जवाब भारतीय फैंस का दिल जीत लेगा।

क्रिकेट के गलियारों में अक्सर टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच तुलना होती ही रहती है। वहीं बाबर जिस तरह से खेल रहे हैं, पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि ये बल्लेबाज विराट कोहली के कई रिकॉर्ड्स (Virat Kohli Records) ध्वस्त करेगा। वहीं इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इन दोनों को लेकर बातचीत की। जहां हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से सवाल कर लिया कि यार बाबर अच्छा है या विराट ?

दरअसल, भज्जी के यूट्यूब चैनल हरभजन टर्बनेटर सिंह पर अख्तर आए और दोनों ने इस दौरान कई पुराने किस्से भी याद किए। साथ ही इस वीडियो के आखिर में दोनों ने विराट और बाबर को लेकर बात की। इस दौरान जब हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से पूछा कि, उनके क्या लगता है बाबर अच्छा है या विराट ? जिस पर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज ने कहा, “विराट कोहली महान खिलाड़ी बन चुका है जबकि बाबर आजम महान खिलाड़ी बनने की राह पर है।” इस पर भज्जी ने कहा सही कहा भाई ने, क्योंकि जो कोहली है ना वो ऑलरेडी ग्रेट बन चुका है जबकि बाबर को काम अभी काफी करना है। फिर शोएब ने इस पर फिर कहा कि हां बाबर भी बन जाएगा। भज्जी ने भी उनकी हां में हां मिलाई।

हरभजन ने बाबर के बारे में आगे कहा कि, बाबर आजम तकड़ा प्लेयर है। टेस्ट का प्लेयर बहुत तगड़ा है, टी20 शायद उसको वो फॉर्मेट सूट नहीं करता है। इस पर अख्तर ने कहा कि, लेकिन कोशिश कर रहा है। ऐसे ही लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं, कि टी20 थोड़ा स्लो खेलता है। भाई उसकी गेम ही नहीं है टी20 वाली, फिर भी वो कोशिश करके, उसने 9 हजार रन… मेरे ख्याल से 9000 रन या 900 रन पूरे किए हैं।

Editors pick