Cricket
Argentina WC champions: अजेंटीना जीत पर Sachin Tendulkar ने दी Lionel Messi को बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात- Check OUT

Argentina WC champions: अजेंटीना जीत पर Sachin Tendulkar ने दी Lionel Messi को बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात- Check OUT

Argentina WC champions: अजेंटीना जीत पर Sachin Tendulkar ने दी Lionel Messi को बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात- Check OUT
Argentina WC champions: कतर में खेला गया फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। इस महामुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की यानी अजेंटीना ने पेनल्‍टी शूटआउट में फ्रांस (Argentina vs France) को 4-2 से हराकर तीसरी बार ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया (FIFA World Cup 2022 Final)। […]

Argentina WC champions: कतर में खेला गया फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। इस महामुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की यानी अजेंटीना ने पेनल्‍टी शूटआउट में फ्रांस (Argentina vs France) को 4-2 से हराकर तीसरी बार ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया (FIFA World Cup 2022 Final)। वहीं इस प्रदर्शन से खुश होकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लियोनल मेसी को बधाई दी है। आइए जानें क्या बोले सचिन तेंदुलकर। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

अजेंटीना की फ्रांस पर शानदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की उससे शानदार वापसी। अतिरिक्त समय के अंत में शानदार बचत के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख। यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना इसे हासिल कर लेगा।”

Argentina WC champions: अजेंटीना जीत पर Sachin Tendulkar ने दी Lionel Messi को बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात- Check OUT

Argentina WC champions: ऐसा रहा मुकाबला

90 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 2-2 की बराबरी पर था। एक्‍सट्रा 30 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पैनल्‍टी शूट आउट से मुकाबले का नतीजा आया। बेहद कांटे की टक्‍कर वाले इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। पहला हॉफ अजेंटीना के नाम रहा। इसके बाद दूसरे हॉफ में एम्‍बापे ने दो मिनट में दो गोल करके टीम को बराबरी पर पहुंचाया। अंत में मेसी की टीम ने पेनल्‍टी शूटआउट में 4-2 से बाजी मारी।

Argentina WC champions: अजेंटीना जीत पर Sachin Tendulkar ने दी Lionel Messi को बधाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात- Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick