Cricket
WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा

WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा

WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा
WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा- भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश के कारण काफी बाधित रहा है. “Playing in his last Test match and he’s put in a little […]

WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा- भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश के कारण काफी बाधित रहा है.

हर किसी की नजर इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नतीजे पर टिकी हुई है. अभी तक इस मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की चर्चा काफी रही है क्योंकि उनके ज्यादातर गेंदबाज स्विंग हासिल करने में कामयाब रहे हैं लेकिन विकेट के पीछे न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहे बीजे वाटलिंग (BJ Watling) भी अपनी कीपिंग की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain )ने बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग की तारीफ की है.

उन्होंने कहा, ”बीजे वाटलिंग ने विकेट के पीछे काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने मैच के दौरान कोई गेंद मिस नहीं की. उन्होंने गेंद को आखिरी समय तक देखा और पकड़ा. कुछ गेंद ऊंची रही तो कुछ नीची लेकिन कोई अतिरिक्त रन नहीं दिया. कुछ विकेटकीपर इंग्लैंड में विकेट के पीछे गेंद पकड़ने में संघर्ष करते हैं लेकिन बीजे ने अपना बेसिक सही कर रखा है. अपने दोनों तरफ उन्होंने ड्राइव लगाई और अपने आखिरी टेस्ट में दिखाया कि वो कितना मास्टरक्लास है.”

ये भी पढ़ें- WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

35 वर्षीय ने न्यूजीलैंड के लिए 73 टेस्ट, 28 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 2009 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ T20I में पदार्पण किया. भले ही उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में कीवी टीम के लिए केवल 5 मैच खेलने को मिले, लेकिन वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में अपना नाम बनाया.

Editors pick