Cricket
WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?
WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?- साउथेम्प्टन में बारिश के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पूरे दो दिन एक भी गेंद खेल नहीं हो पाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक फाइनल बुधवार 23 जून को एक आरक्षित दिन […]

WTC Final, India vs New Zealand: अगर ऐतिहासिक फाइनल ड्रॉ हुआ तो किसके सर सजेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?- साउथेम्प्टन में बारिश के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पूरे दो दिन एक भी गेंद खेल नहीं हो पाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक फाइनल बुधवार 23 जून को एक आरक्षित दिन (reserve day) की उपलब्धता के बावजूद ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 phase 2 के लिए आई बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी का नहीं दिखेगा आईपीएल में जलवा!

WTC Final- बता दें,  फाइनल का पहला दिन भी बारिश के कारण धुल गया था। एजेस बाउल में 4 दिनों में केवल 141.1 ओवर का खेल ही संभव हो पाया है। विश्व की नंबर 1 टीम न्यूजीलैंड इस समय भारत से आगे चल रही है। टीम ने भारत को तीसरे दिन 217 रन पर आउट करने के बाद 2 विकेट पर 101 रन बनाए हैं।

India vs New Zealand- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर प्रशंसक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंंड और आईसीसी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वो  बारिश के कारण काफी निराश हैं। आईसीसी पिछले कुछ सालों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी के आलावा 2019 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन कर चुका है। इन दोनों टूर्नामेंटों में भी बारिश के कारण कई मैच प्रभावित हुए थे।

India vs New Zealand- ICC ने घोषणा की थी कि अगर 5 दिनों में फाइनल का परिणाम नहीं आता है तो एक रिजर्व डे भी रखा गया है। बारिश के कारण 2 दिन गंवाने के साथ यह निश्चित है कि रिजर्व डे का उपयोग भी अगर होता है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा मैच ड्रॉ की तरफ ही जाएगा।

WTC- ICC ने यह भी पुष्टि की है कि भारत और न्यूजीलैंड को WTC फाइनल का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा यदि मैच ड्रॉ या टाई के रूप में समाप्त होता है। दोनों फाइनलिस्ट में पुरस्कार राशि समान रूप से साझा की जाएगी।

Editors pick